ETV Bharat / state

दिल्ली में भी हारी बीजेपी फिर मेरे नेतृत्व पर सवाल क्यों? : अशोक चावलानी - Ashok chalwani bjp

बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव भी हार मिली है, फिर मेरे नेतृत्व पर ही सवाल क्यों.

Ashok Chawlani
बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:21 PM IST

कोरबा : विधानसभा से लेकर लोकसभा और पंचायत चुनाव में कोरबा सीट पर बीजेपी का सूपड़ा साफ हो चुका है. इस पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने अपनी हार की तुलना दिल्ली में हुई बीजेपी की हार से की. उन्होंने कहा कि, 'हार तो दिल्ली में भी हुई है, और पूरे प्रदेश में भी विधानसभा में यही हाल था फिर मेरे नेतृत्व पर सवाल क्यों?'

बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी

बता दें कि जिले की चारों विधानसभा सीटों में से 3 पर कांग्रेस का कब्जा है. लोकसभा चुनाव में भी सांसद कांग्रेस की चुनी गई. वहीं नगर पालिक निगम के साथ ही सभी पांच नगरी निकायों में भी मेयर और अध्यक्ष कांग्रेस के चुने गए. इसके आलावा पांचों जनपद में अध्यक्ष सहित जिला पंचायत में भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के ही प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.

बीजेपी का सूपड़ा साफ

स्थानीय निकायों में कोरबा में बीजेपी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो चुका है. सवाल के जवाब में बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने नैतिक जिम्मेदारी न लेते हुए इस हार की तुलना दिल्ली में मिली हार से कर दी.

'जमकर हुआ लेनदेन'

जिला पंचायत कोरबा में सदस्यों की कुल 12 सीटें हैं. इसमें से 4 सदस्य बीजेपी के निर्वाचित हुए थे. लेकिन अध्यक्ष पद के चुनाव में 12 में से 10 वोट कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी को मिले. इसके बाद बीजेपी ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारा. परिणाम जारी होने के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में जमकर लेनदेन हुआ है. इसके कारण ही हमारे कुछ प्रत्याशी भी क्रॉस वोटिंग कर बैठे.

कोरबा : विधानसभा से लेकर लोकसभा और पंचायत चुनाव में कोरबा सीट पर बीजेपी का सूपड़ा साफ हो चुका है. इस पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने अपनी हार की तुलना दिल्ली में हुई बीजेपी की हार से की. उन्होंने कहा कि, 'हार तो दिल्ली में भी हुई है, और पूरे प्रदेश में भी विधानसभा में यही हाल था फिर मेरे नेतृत्व पर सवाल क्यों?'

बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी

बता दें कि जिले की चारों विधानसभा सीटों में से 3 पर कांग्रेस का कब्जा है. लोकसभा चुनाव में भी सांसद कांग्रेस की चुनी गई. वहीं नगर पालिक निगम के साथ ही सभी पांच नगरी निकायों में भी मेयर और अध्यक्ष कांग्रेस के चुने गए. इसके आलावा पांचों जनपद में अध्यक्ष सहित जिला पंचायत में भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के ही प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.

बीजेपी का सूपड़ा साफ

स्थानीय निकायों में कोरबा में बीजेपी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो चुका है. सवाल के जवाब में बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने नैतिक जिम्मेदारी न लेते हुए इस हार की तुलना दिल्ली में मिली हार से कर दी.

'जमकर हुआ लेनदेन'

जिला पंचायत कोरबा में सदस्यों की कुल 12 सीटें हैं. इसमें से 4 सदस्य बीजेपी के निर्वाचित हुए थे. लेकिन अध्यक्ष पद के चुनाव में 12 में से 10 वोट कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी को मिले. इसके बाद बीजेपी ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारा. परिणाम जारी होने के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में जमकर लेनदेन हुआ है. इसके कारण ही हमारे कुछ प्रत्याशी भी क्रॉस वोटिंग कर बैठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.