कोरबाः जिले के करतला विकासखंड में पत्नी के मायके से ससुराल नहीं आने पति ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. इसकी जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में युवक को करतला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई.
दरअसल, पूरा मामला करतला विकासखंड के ग्राम भरकोना का है, जहां 25 साल के गणपत सिंह की पत्नी 1 दिन के लिए अपने मायके गई थी. गणपत अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए उसके मायके गया, लेकिन पत्नी ने वापस अपने ससुराल लौटने से मना कर दी. इस बात से नाराज होकर गणपत ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. फिलहाल युवक का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है.