कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने आने वाले 5 अप्रैल तक के लिए किसी भी तरह के धरना, रैली, सभा, प्रदर्शन या जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि अगर इस तरह के किसी भी आयोजन की आवश्यकता महसूस हुई, तो इसके लिए विधिवत तौर पर एसडीएम से अनुमति लेनी होगी.
बता दें कि जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रशासन तरह-तरह के इंतजाम कर रही है. वहीं स्कूल-कॉलेजों को पहले ही बंद करा दिया गया है. विश्वविद्यालय स्तर के सभी कॉलेज की परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब प्रशासन ने आदेश जारी कर किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि अब तक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है और न ही इस तरह की कोई भी जानकारी सामने आई है, जबकि प्रशासन इसके लिए अपने स्तर पर इंतजाम करने में लगा हुआ है.
भीड़ हो रही इकट्ठा
एक तरफ जहां प्रशासन ने आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई है, वहीं दूसरी तरफ जिले के सतरेंगा और कलेक्टोरेट परिसर में ही लोग बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं, जबकि इसे देखते हुए भी इस दिशा में किसी भी तरह की ठोस पहल नहीं हुई है.