ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से निपटने की कवायद, 5 अप्रैल तक रैली और जुलूस पर प्रतिबंध - प्रशासन ने आदेश जारी कर रैली और जुलूस पर लगाया प्रतिबंध

कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने आने वाले 5 अप्रैल तक किसी भी तरह के धरना, रैली, सभा, प्रदर्शन और जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Administration issued orders banning rally and procession
प्रशासन ने आदेश जारी कर रैली और जुलूस पर लगाया प्रतिबंध
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 11:09 AM IST

कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने आने वाले 5 अप्रैल तक के लिए किसी भी तरह के धरना, रैली, सभा, प्रदर्शन या जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि अगर इस तरह के किसी भी आयोजन की आवश्यकता महसूस हुई, तो इसके लिए विधिवत तौर पर एसडीएम से अनुमति लेनी होगी.

प्रशासन ने आदेश जारी कर रैली और जुलूस पर लगाया प्रतिबंध

बता दें कि जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रशासन तरह-तरह के इंतजाम कर रही है. वहीं स्कूल-कॉलेजों को पहले ही बंद करा दिया गया है. विश्वविद्यालय स्तर के सभी कॉलेज की परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब प्रशासन ने आदेश जारी कर किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि अब तक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है और न ही इस तरह की कोई भी जानकारी सामने आई है, जबकि प्रशासन इसके लिए अपने स्तर पर इंतजाम करने में लगा हुआ है.

Administration issued orders banning rally and procession
आदेश की कॉपी

भीड़ हो रही इकट्ठा
एक तरफ जहां प्रशासन ने आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई है, वहीं दूसरी तरफ जिले के सतरेंगा और कलेक्टोरेट परिसर में ही लोग बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं, जबकि इसे देखते हुए भी इस दिशा में किसी भी तरह की ठोस पहल नहीं हुई है.

कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने आने वाले 5 अप्रैल तक के लिए किसी भी तरह के धरना, रैली, सभा, प्रदर्शन या जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि अगर इस तरह के किसी भी आयोजन की आवश्यकता महसूस हुई, तो इसके लिए विधिवत तौर पर एसडीएम से अनुमति लेनी होगी.

प्रशासन ने आदेश जारी कर रैली और जुलूस पर लगाया प्रतिबंध

बता दें कि जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रशासन तरह-तरह के इंतजाम कर रही है. वहीं स्कूल-कॉलेजों को पहले ही बंद करा दिया गया है. विश्वविद्यालय स्तर के सभी कॉलेज की परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब प्रशासन ने आदेश जारी कर किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि अब तक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है और न ही इस तरह की कोई भी जानकारी सामने आई है, जबकि प्रशासन इसके लिए अपने स्तर पर इंतजाम करने में लगा हुआ है.

Administration issued orders banning rally and procession
आदेश की कॉपी

भीड़ हो रही इकट्ठा
एक तरफ जहां प्रशासन ने आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई है, वहीं दूसरी तरफ जिले के सतरेंगा और कलेक्टोरेट परिसर में ही लोग बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं, जबकि इसे देखते हुए भी इस दिशा में किसी भी तरह की ठोस पहल नहीं हुई है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.