कोरबा: ट्रिपल मर्डर केस के पीड़ित पहाड़ी कोरवा परिवार को प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दी गई है. परिवार के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम लेमरू क्षेत्र के गांव पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है.
प्रभारी एसडीएम आशीष देवांगन ने परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने की बात कही. प्रशासन की तरफ से पहाड़ी कोरवा परिवार को राशन दिया गया. राशन के तौर पर चावल, तेल, मसाला, आलू दिया गया. बच्चों के लिए बिस्किट और नमकीन भी दिए गए. इसके अलावा 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है. चार कंबल भी पीड़ित परिवार को दिए गए हैं.
पढ़ें: कोरबा ट्रिपल मर्डर: गैंगरेप के बाद 4 दिन तक तड़प-तड़पकर गई नाबालिग की जान
पूरा प्रशासन परिवार के साथ
एसडीएम आशीष देवांगन ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता होने पर वे सीधे उन्हें बता सकते हैं. क्षेत्र के नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीके मिश्रा भी परिवार से मिलने पहुंचे थे.
कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम देवांगन ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. एसडीएम ने पीड़ित परिवार की मुखिया को सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू करने के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश जनपद पंचायत के सीईओ को दिए हैं.
बीजेपी नेताओं ने की मुलाकात
बीजेपी नेताओं की 8 सदस्यीय टीम ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. पीड़ित परिवार से बात कर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. बीजेपी की ओर से कहा गया था कि वनांचलों में निवासरत आदिवासी उपेक्षित हैं. प्रशासन कभी उनकी सुध नहीं लेती है.