कोरबा : जिले में खनिज विभाग ने शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे अवैध कोल स्टॉक पर छापेमारी की. इस दौरान करीब 50 टन अवैध कोयला और परिवहन में संलग्न एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया. इस कार्रवाई से कोयला तस्करों हड़कंप मच गया है. बता दें कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए (Action started to stop illegal coal smuggling in Korba) यह कार्रवाई कलेक्टर रानू साहू निर्देश पर की जा रही है.
कोरबा में रेल इंजन से डीजल चोरी, दो लोगों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
खदान से चोरी कोयले का अवैध डिपो संचालित करते हैं तस्कर
उप संचालक खनिज एसएस नाग ने बताया कि ग्राम मलगांव हरदीबाजार में अवैध कोल स्टॉक की जानकारी मिलने पर खनिज उड़नदस्ता दल ने मौके पर छापेमारी की. इस दौरान करीब 50 टन अवैध कोयला और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. नाग ने बताया कि उक्त कोयला दीपका कोयला खदान से चोरी कर दूसरे राज्यों में तस्करी किया जा रहा था. अवैध कोयला तस्करी का कार्य प्रह्लाद सिंह, गुल्लू यादव एवं विशाल सिंह नाम के कोल तस्करों द्वारा संचालित किये जाने का संदेह है. पुलिस की मदद से इन तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर ने जिले में अवैध खनिज पर निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं.
कार्रवाई की टाइमिंग पर उठाए सवाल
जिले में डीजल के बाद अब खदानों से कोयले की चोरी एक बड़ा काला कारोबार बन चुका है. दीपका, गेवरा और कुसमुंडा खदानों के आसपास तस्कर अघोषित तौर पर अवैध कोयला डिपो का संचालन कर रहे हैं. हरदीबाजार क्षेत्र में भी गांव मलगांव, अमगांव व रेकी में कोयले के अवैध डिपो का संचालन लंबे समय से किया जा रहा था. लेकिन कार्रवाई अब की गई है. कार्रवाई की
टाइमिंग को लेकर भी कई तरह की चर्चा हो रही है.