ETV Bharat / state

जुआ खेलते 5 जुआरियों से 7 बाइक जब्त! 31 हजार रुपये भी बरामद

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:20 PM IST

कोरबा के सरायपाली गांव में 5 जुआरियों से 7 बाइक जब्त किया गया है. साथ ही 31 हजार रुपये भी बरामद किया गया है.

जुआरियों पर एक्शन
जुआरियों पर एक्शन

कोरबा: कोरबा जिले में एसपी के बदलते ही जुआ सट्टा के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. मुखबिर से मिली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई कर जुआरियों को पकड़ा जा रहा है. ताजा मामला जिले के दूरस्थ अंचल पाली थाना का है. जहां गांव सरायपाली में 5 लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे. इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जुआड़ियों से 31 हजार नकद के साथ ही इनके 7 बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. मौजूदा कार्रवाई में 5 लोग जंगल में जुआ खेल रहे थे. लेकिन उनके पास आश्चर्यजनक तौर पर 7 बाइक मौजूद थे. सातो बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. सवाल यह भी है कि 5 लोग 7 बाइक ड्राइव कर किस तरह जंगल में लगाए थे?

यह भी पढ़ें: रायपुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती

जुआ सट्टा और नशे पर ठोस कार्रवाई के लिए ही जाने जाते हैं एसपी संतोष सिंह: जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, कबाड़ एवं अन्य अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में वर्तमान कार्रवाई की गयी है. पुलिस की ओर से जारी अधिकृत सूचना में बताया गया है कि "24 जुलाई को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम सरायपाली के जंगल में कुछ जुआडी ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर विशेष टीम और थाना पाली के स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी 5 दिन से 7 बाइक जब्त : पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 5 आरोपियों को तो पकड़ा है, लेकिन जब्त किए गए बाइक के संख्या 7 है. अब इससे एक संभावना यह भी है कुछ लोगों को या तो अभयदान मिला या फिर वह लोग मौका ए वारदात से भाग निकलने में कामयाब रहे. जिनके पास से नकदी रकम 31 हजार 300 रुपए और 07 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

इन्हें पकड़ा गया जुआ खेलते हुए

  • मनोज श्रीवास्तव, निवासी ग्राम केराझारिया थाना पाली
  • राजेंद्र कंवर, ग्राम सैला थाना पाली
  • बुधराम पटेल , गांव पाली थाना पाली,
  • महेंद्र कुमार नेताम, निवासी अटल चौक पाली
  • राजकुमार नेताम, निवासी निवासी ग्राम पाली थाना पाली

कोरबा: कोरबा जिले में एसपी के बदलते ही जुआ सट्टा के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. मुखबिर से मिली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई कर जुआरियों को पकड़ा जा रहा है. ताजा मामला जिले के दूरस्थ अंचल पाली थाना का है. जहां गांव सरायपाली में 5 लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे. इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जुआड़ियों से 31 हजार नकद के साथ ही इनके 7 बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. मौजूदा कार्रवाई में 5 लोग जंगल में जुआ खेल रहे थे. लेकिन उनके पास आश्चर्यजनक तौर पर 7 बाइक मौजूद थे. सातो बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. सवाल यह भी है कि 5 लोग 7 बाइक ड्राइव कर किस तरह जंगल में लगाए थे?

यह भी पढ़ें: रायपुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती

जुआ सट्टा और नशे पर ठोस कार्रवाई के लिए ही जाने जाते हैं एसपी संतोष सिंह: जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, कबाड़ एवं अन्य अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में वर्तमान कार्रवाई की गयी है. पुलिस की ओर से जारी अधिकृत सूचना में बताया गया है कि "24 जुलाई को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम सरायपाली के जंगल में कुछ जुआडी ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर विशेष टीम और थाना पाली के स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी 5 दिन से 7 बाइक जब्त : पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 5 आरोपियों को तो पकड़ा है, लेकिन जब्त किए गए बाइक के संख्या 7 है. अब इससे एक संभावना यह भी है कुछ लोगों को या तो अभयदान मिला या फिर वह लोग मौका ए वारदात से भाग निकलने में कामयाब रहे. जिनके पास से नकदी रकम 31 हजार 300 रुपए और 07 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

इन्हें पकड़ा गया जुआ खेलते हुए

  • मनोज श्रीवास्तव, निवासी ग्राम केराझारिया थाना पाली
  • राजेंद्र कंवर, ग्राम सैला थाना पाली
  • बुधराम पटेल , गांव पाली थाना पाली,
  • महेंद्र कुमार नेताम, निवासी अटल चौक पाली
  • राजकुमार नेताम, निवासी निवासी ग्राम पाली थाना पाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.