कोरबा: राताखार बाईपास पर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर के बीचोंबीच ट्रक चालकों को रुकवाकर दो युवकों ने मारपीट और लूटपाट की थी. आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर ट्रक चालकों से लूटपाट करते थे.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार बायपास मार्ग पर पुरानी बस्ती निवासी मनोज साहू (उम्र 26 वर्ष) और दुरपा रोड के रहने वाले पप्पू विश्वकर्मा (उम्र 34 वर्ष) ने खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताकर एक ट्रक चालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पीड़ित सुमरितलाल पैकरा निवासी मड़वारानी ने 20 दिसंबर को कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मनोज और पप्पू दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
20 दिसंबर को शाम 5:30 बजे पीड़ित सुमरित लाल कुसमुंडा खदान से कोयला लेकर तमनार जाने के लिए अपने ट्रेलर क्रमांक एनएल 01 एसी 4003 से निकला. उसका साथी राजू यादव ट्रेलर क्रमांक एनएल 01 एसी 4002 में निकला था. जब शाम के 7 बजे दोनों ट्रेलर सर्वमंगला पुल राताखार बाईपास के पास पहुंचे, तब दो अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल से वहां पहुंचकर ट्रक चालकों को रुकवाकर मारपीट की और लगभग 4 हजार रुपये लूट लिए.
पढ़ें: खुद की जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचा रही हैं 55 साल की ANM मगदली तिर्की
शहर के बीचोंबीच सरेराह हुई लूटपाट की इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और अपराध कायम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.