कोरबा : उरगा थाना में एक ग्रामीण ने रिपोर्ट लिखवाई थी उसकी नाबालिग बेटी लापता है. ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग की छानबीन शुरू कर दी थी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बेंगलुरू में विष्णु पंचौली नाम के युवक के पास से नाबालिग को बरामद किया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उरगा ले आई है. नाबालिग को परिजन को सौंप दिया गया है.
उरगा थाने में 8 जनवरी से नाबालिग के लापता होने की शिकायत उसके परिजन ने की थी. इसके बाद पुलिस ने पतासाजी की. साइबर सेल की मदद से नाबालिग का कर्नाटक के बैंगलुरू में होना पाया गया. उरगा से दिलाराम मनहर,आरक्षक भीषम नारंग और नाबालिग के पिता के साथ प्राइवेट साधन से टीम रवाना की गई. थाना अलावल्ली में कुछ हिन्दी बोलने वाले लोग मजदूरी के लिए आए हुए थे. पुलिस ने जब जांच की तो नाबालिग का एक युवक विष्णु पंचौली के साथ रहना पाया गया. विष्णु मध्यप्रदेश के देवास जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें- पति-पत्नी के मजाक में आग बबूला हुई पड़ोसन, केस दर्ज
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नाबालिग से उसकी पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. उरगा पहुंच कर वह नाबालिग को अपने साथ देवास ले गया.जहां से वे बैंगलुरू के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366,376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.