कोरबा: अवैध गतिविधियों की रोकथाम करने को लेकर कोरबा पुलिस लगातार कार्रवाई कर (Korba Arms Act case ) रही है. पुलिस ने इसी कड़ी में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हथियार मिला है. आर्म्स एक्ट धाराओं के अंतर्गत इन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
हथियार के साथ चार गिरफ्तार
कोरबा में पुलिस ने बीट सिस्टम लागू करने के साथ अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया है. इसी के साथ लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है. लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस अपराधिक तत्वों को दबोच ने में सफल हो रही है. इस कड़ी में कोरबा पुलिस को जानकारी मिली थी कि हथियार के साथ चार लोग एक स्थान पर मौजूद हैं. ये किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया और टीम को मौके के लिए रवाना किया.
देशी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार
इस विषय में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि फैज खान, योगेश कुमार, विशेष और नेतराम को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान एक कार की तलाशी लेने पर उसमें एयरगन मिली. इन लोगों की मंशा बड़ी साजिश को अंजाम देनी थी. आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है. आरोपियों के खिलाफ 25 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 30 लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि हर हाल में हम कोरबा को अपराध मुक्त जिला बना कर ही रहेंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्तर पर काम किया जा रहा है और अपराधिक तत्वों की धरपकड़ करने के साथ उनके हर तरह के नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.