कोरबा: दीपका खदान से चोरी करते हुए CISF के जवानों ने एक चोर को धर दबोचा है. आरोपी दीपका खदान में चोरी के इरादे से घुसा था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
आरोपी संजय साहू के पास से 8 रोलर जब्त किए गए हैं, बताया जा रहा है कि प्रत्येक रोलर की कीमत 24 हजार रुपये है. वारदात में आरोपी के 2 अन्य साथी भी शामिल थे, जो वहां से भाग निकले. आरोपी संजय साहू के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.