कोरबा: लॉकडाउन की वजह से शराबियों को शराब नहीं मिल पा रही है. इसके कारण इन दिनों देसी शराब की डिमांड जोरों पर है. पुलिस ने ऐसे ही एक देसी शराब के अवैध भंडारण करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक दूध के बर्तन में साढ़े 5 लीटर शराब खपाने के फिराक में जा रहा था.
बालको पुलिस ने दूध के कंटेनर में शराब लेकर जाते युवक के साथ साढ़े 5 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. रामपुर चौकी अंतर्गत सीएसईवी कॉलोनी में रहने वाला 24 साल का राकेश तुमराम बाइक में 2 दूध कंटेनर में महुआ शराब लेकर जा रहा था. मुखबिर के माध्यम से बालको पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने चुइया नाला के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ा. जब दूध के कंटेनर खोल कर जांच की गई तो दूध के बजाय महुआ शराब भरा हुआ था.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस को चकमा देने के लिए दूध के कंटेनर में महुआ शराब लेकर बेचने जा रहा था. बालको पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.