ETV Bharat / state

कोरबा: दूध के कंटेनर में भरकर ले जा रहा था शराब, पुलिस ने कसा शिकंजा

कोरबा में लॉकडाउन के दौरान दूध के बर्तन में देसी शराब ले जाते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

Accused arrested for carrying liquor in milk container in Korba
दूध के कंटेनर में देसी शराब जब्त
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 10:39 PM IST

कोरबा: लॉकडाउन की वजह से शराबियों को शराब नहीं मिल पा रही है. इसके कारण इन दिनों देसी शराब की डिमांड जोरों पर है. पुलिस ने ऐसे ही एक देसी शराब के अवैध भंडारण करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक दूध के बर्तन में साढ़े 5 लीटर शराब खपाने के फिराक में जा रहा था.

दूध के कैन में देसी शराब लेजाता युवक गिरफ्तार

बालको पुलिस ने दूध के कंटेनर में शराब लेकर जाते युवक के साथ साढ़े 5 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. रामपुर चौकी अंतर्गत सीएसईवी कॉलोनी में रहने वाला 24 साल का राकेश तुमराम बाइक में 2 दूध कंटेनर में महुआ शराब लेकर जा रहा था. मुखबिर के माध्यम से बालको पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने चुइया नाला के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ा. जब दूध के कंटेनर खोल कर जांच की गई तो दूध के बजाय महुआ शराब भरा हुआ था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस को चकमा देने के लिए दूध के कंटेनर में महुआ शराब लेकर बेचने जा रहा था. बालको पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

कोरबा: लॉकडाउन की वजह से शराबियों को शराब नहीं मिल पा रही है. इसके कारण इन दिनों देसी शराब की डिमांड जोरों पर है. पुलिस ने ऐसे ही एक देसी शराब के अवैध भंडारण करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक दूध के बर्तन में साढ़े 5 लीटर शराब खपाने के फिराक में जा रहा था.

दूध के कैन में देसी शराब लेजाता युवक गिरफ्तार

बालको पुलिस ने दूध के कंटेनर में शराब लेकर जाते युवक के साथ साढ़े 5 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. रामपुर चौकी अंतर्गत सीएसईवी कॉलोनी में रहने वाला 24 साल का राकेश तुमराम बाइक में 2 दूध कंटेनर में महुआ शराब लेकर जा रहा था. मुखबिर के माध्यम से बालको पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने चुइया नाला के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ा. जब दूध के कंटेनर खोल कर जांच की गई तो दूध के बजाय महुआ शराब भरा हुआ था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस को चकमा देने के लिए दूध के कंटेनर में महुआ शराब लेकर बेचने जा रहा था. बालको पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.