ETV Bharat / state

कोरबा: 15 फीट की ऊंचाई से गिरी सरफेस माइनर मशीन, ड्राइवर सुरक्षित - छत्तीसगढ़ न्यूज

कुसमुंडा के कोयला खदान में एक हादसा हो गया है. हादसे में करोड़ों की सरफेस माइनर मशीन 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत यह रही कि सरफेस माइनर मशीन ड्राइवर हादसे में सुरक्षित बच गया. हादसे के बाद खरान में काम करने वाले कर्मचारियों में खौफ है.

accident-in-kusmunda-coal-mine-in-korba
15 फीट की ऊंचाई से गिरी सरफेस माइनर मशीन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 9:19 PM IST

कोरबा: कुसमुंडा कोयला खदान में बीती रात एक हादसा हो गया. खदान में कोयला काट रही सरफेस माइनर मशीन ऊंचाई से नीचे गिरकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक घटना खदान के प्राइवेट फेस में हुई है. खदान में सरफेस माइनर मशीन को अर्जुन टोप्पो चला रहा था. जहां कोयला कटिंग करते वक्त अचानक मशीन का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसकी वजह से हादसा हो गया.

Accident in Kusmunda coal mine
15 फीट की ऊंचाई से गिरी सरफेस माइनर मशीन

सरफेस माइनर मशीन के ड्राइवर अर्जुन टोप्पो ने बताया कि 'हादसा देर रात हुआ है, जिसमें वह तकरीबन 10-15 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा. राहत की बात यह रही कि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई. हादसे में मशीन को काफी नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच जारी है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा की हादसा कैसे हुआ है. साथ ही ड्राइवर अर्जुन टोप्पो सुरक्षित है, उसको किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है'.

कोयला लोडिंग के नाम पर 3 हजार रुपये की वसूली, पूर्व विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

24 जून को खदान में मजदूर की ब्लास्टिंग से हुई थी मौत

बता दें कि 24 जून को चिरमिरी कोयला खदान में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें एक कर्मचारी की ब्लास्टिंग के दौरान मौत हो गई थी. यह चिरमिरी के कुरासिया खदान के अंदर हुआ था. खदान में मजदूर बारूद लगा रहा था. तभी अचानक खदान में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद अब SECL प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे थे.

कोरिया: चिरमिरी कोयला खदान में बड़ा हादसा, ब्लास्टिंग से मजदूर की मौत

एसईसीएल खदान में टला बड़ा हादसा

एसईसीएल में फिर लापरवाही देखने को मिली है. खदान में एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक कोयला खदान के कर्मचारी तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं, जिससे खदान में लोगों की भीड़ नहीं थी. अगर वहां कर्मचारी उपस्थित होते तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसे में अब SECL पर फिर लापरवाही के आरोप लगने लगे हैं.

कोरबा: कुसमुंडा कोयला खदान में बीती रात एक हादसा हो गया. खदान में कोयला काट रही सरफेस माइनर मशीन ऊंचाई से नीचे गिरकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक घटना खदान के प्राइवेट फेस में हुई है. खदान में सरफेस माइनर मशीन को अर्जुन टोप्पो चला रहा था. जहां कोयला कटिंग करते वक्त अचानक मशीन का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसकी वजह से हादसा हो गया.

Accident in Kusmunda coal mine
15 फीट की ऊंचाई से गिरी सरफेस माइनर मशीन

सरफेस माइनर मशीन के ड्राइवर अर्जुन टोप्पो ने बताया कि 'हादसा देर रात हुआ है, जिसमें वह तकरीबन 10-15 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा. राहत की बात यह रही कि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई. हादसे में मशीन को काफी नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच जारी है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा की हादसा कैसे हुआ है. साथ ही ड्राइवर अर्जुन टोप्पो सुरक्षित है, उसको किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है'.

कोयला लोडिंग के नाम पर 3 हजार रुपये की वसूली, पूर्व विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

24 जून को खदान में मजदूर की ब्लास्टिंग से हुई थी मौत

बता दें कि 24 जून को चिरमिरी कोयला खदान में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें एक कर्मचारी की ब्लास्टिंग के दौरान मौत हो गई थी. यह चिरमिरी के कुरासिया खदान के अंदर हुआ था. खदान में मजदूर बारूद लगा रहा था. तभी अचानक खदान में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद अब SECL प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे थे.

कोरिया: चिरमिरी कोयला खदान में बड़ा हादसा, ब्लास्टिंग से मजदूर की मौत

एसईसीएल खदान में टला बड़ा हादसा

एसईसीएल में फिर लापरवाही देखने को मिली है. खदान में एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक कोयला खदान के कर्मचारी तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं, जिससे खदान में लोगों की भीड़ नहीं थी. अगर वहां कर्मचारी उपस्थित होते तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसे में अब SECL पर फिर लापरवाही के आरोप लगने लगे हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.