ETV Bharat / state

कोयला खदान में द बर्निंग ट्रक,  वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Korba News: कोरबा में कोयला खदान में एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक पर कोयला लदा था. जिससे आग काफी तेजी से फैल गई.

Fire broke out in a truck loaded with coal
कोरबा कोयला खदान में हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 5:08 PM IST

कोरबा के कोयला खदान में हादसा

कोरबा: कोरबा के कोयला खदान में एक बार फिर हादसा हुआ है. इस बार का हादसा बहुत ही डरावना है. खदान के भीतर एक ट्रक पर कोयला लोड था. ट्रक में लोड किए गए कोयले में आग लग गई.

वीडियो वायरल हुआ: ट्रक में लगी आग का वीडियो तेजी से मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि कोयले से भरे ट्रक में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, आग की लपटें काफी तेज थी. आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई. खदान के अंदर मौजूद लोग बदहवास हो गये. लोग आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

कैसे लगी आग: गेवरा कोयला खदान में ये आग लगने की घटना हुई. आग लगने के बारे में बताया जा रहा है कि, ट्रक में कोयला लोड कर चालक खदान के बाहर निकल रहा था, उसी वक्त ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर ने किसी तरह से ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान इलाके में बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन कुछ पल के लिए सभी की सांसें थम सी गई थी. कोयला परिवहन में लगे वाहन में आग लग गई. वाहन के चालक ने केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई. अगर चालक जरा सी भी देरी करता तो वो भी आग की चपेट में आ सकता था. आग की वजह से ट्रक पूरी तरह से जल गया.

आग पर काबू पाया गया: आग लगने की ख़बर के बाद पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ गया. सभी लोग आग पर काबू पाने की जुगत में लग गये. जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक ट्रक खाक हो चुका था.

हादसे के बाद SECL के अधिकारी और लोकल पुलिस ने बताया कि, ट्रक का चालक सुरक्षित है. ट्रक को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिल सका है कि, आग कैसे लगी. इसकी जांच में SECL की सुरक्षा टीम लग गई है.

बीजापुर में नक्सलियों की छात्र नेताओं को चेतावनी, ये मांगें पूरी करने दिया अल्टीमेटम
पेंड्रा में मौसम का बदला रंग, हल्की बारिश के चलते 4 डिग्री गिरा तापमान
मूर्खों के सरताज कहेंगे तब कार्रवाई नहीं करेंगे, जनता बोलती है वो राहुल जी बोल दें तो नोटिस आ जाता है: भूपेश बघेल

कोरबा के कोयला खदान में हादसा

कोरबा: कोरबा के कोयला खदान में एक बार फिर हादसा हुआ है. इस बार का हादसा बहुत ही डरावना है. खदान के भीतर एक ट्रक पर कोयला लोड था. ट्रक में लोड किए गए कोयले में आग लग गई.

वीडियो वायरल हुआ: ट्रक में लगी आग का वीडियो तेजी से मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि कोयले से भरे ट्रक में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, आग की लपटें काफी तेज थी. आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई. खदान के अंदर मौजूद लोग बदहवास हो गये. लोग आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

कैसे लगी आग: गेवरा कोयला खदान में ये आग लगने की घटना हुई. आग लगने के बारे में बताया जा रहा है कि, ट्रक में कोयला लोड कर चालक खदान के बाहर निकल रहा था, उसी वक्त ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर ने किसी तरह से ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान इलाके में बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन कुछ पल के लिए सभी की सांसें थम सी गई थी. कोयला परिवहन में लगे वाहन में आग लग गई. वाहन के चालक ने केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई. अगर चालक जरा सी भी देरी करता तो वो भी आग की चपेट में आ सकता था. आग की वजह से ट्रक पूरी तरह से जल गया.

आग पर काबू पाया गया: आग लगने की ख़बर के बाद पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ गया. सभी लोग आग पर काबू पाने की जुगत में लग गये. जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक ट्रक खाक हो चुका था.

हादसे के बाद SECL के अधिकारी और लोकल पुलिस ने बताया कि, ट्रक का चालक सुरक्षित है. ट्रक को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिल सका है कि, आग कैसे लगी. इसकी जांच में SECL की सुरक्षा टीम लग गई है.

बीजापुर में नक्सलियों की छात्र नेताओं को चेतावनी, ये मांगें पूरी करने दिया अल्टीमेटम
पेंड्रा में मौसम का बदला रंग, हल्की बारिश के चलते 4 डिग्री गिरा तापमान
मूर्खों के सरताज कहेंगे तब कार्रवाई नहीं करेंगे, जनता बोलती है वो राहुल जी बोल दें तो नोटिस आ जाता है: भूपेश बघेल
Last Updated : Nov 28, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.