कोरबा: कोरबा के कोयला खदान में एक बार फिर हादसा हुआ है. इस बार का हादसा बहुत ही डरावना है. खदान के भीतर एक ट्रक पर कोयला लोड था. ट्रक में लोड किए गए कोयले में आग लग गई.
वीडियो वायरल हुआ: ट्रक में लगी आग का वीडियो तेजी से मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि कोयले से भरे ट्रक में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, आग की लपटें काफी तेज थी. आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई. खदान के अंदर मौजूद लोग बदहवास हो गये. लोग आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.
कैसे लगी आग: गेवरा कोयला खदान में ये आग लगने की घटना हुई. आग लगने के बारे में बताया जा रहा है कि, ट्रक में कोयला लोड कर चालक खदान के बाहर निकल रहा था, उसी वक्त ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर ने किसी तरह से ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान इलाके में बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन कुछ पल के लिए सभी की सांसें थम सी गई थी. कोयला परिवहन में लगे वाहन में आग लग गई. वाहन के चालक ने केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई. अगर चालक जरा सी भी देरी करता तो वो भी आग की चपेट में आ सकता था. आग की वजह से ट्रक पूरी तरह से जल गया.
आग पर काबू पाया गया: आग लगने की ख़बर के बाद पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ गया. सभी लोग आग पर काबू पाने की जुगत में लग गये. जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक ट्रक खाक हो चुका था.
हादसे के बाद SECL के अधिकारी और लोकल पुलिस ने बताया कि, ट्रक का चालक सुरक्षित है. ट्रक को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिल सका है कि, आग कैसे लगी. इसकी जांच में SECL की सुरक्षा टीम लग गई है.