कोरबा: जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम रतिजा के गोटिया तालाब रतिजामुड़ा में रविवार सुबह जब ग्रामीण नित्य कर्म के लिए जंगल गए, तब उन्होंने एक जंगली सूअर को देखा, जो गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था. सूअर के शरीर मे हलचल हो रही थी, जिससे लोगों को एहसास हो गया कि यह जीवित है. इसकी खबर गांव के आसपास के क्षेत्रों में लगने से लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया गया.
इसके बाद कुछ लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. कुछ समय बाद वन विभाग की टीम पहुंची और मुआयना करने के बाद पाया की इसका शिकार नहीं किया गया है, बल्कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से यह घायल हुआ है. इस वजह से सुअर की हड्डी टूट गई है और वह घायल अवस्था में पड़ा है.
देरी से पहुंची वन विभाग की टीम
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है जंगली जानवर पानी की तलाश में गांव के पास आ जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. वन परिसर रक्षक ने इस घटना के बारे में अपने आला अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पाली से साधन उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से दोपहर तक कोई रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची थी.