ETV Bharat / state

प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कोरबा शहर में एक प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले एक गार्ड की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद गार्ड के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. मामले को संदिग्ध बताया जा रहा है, जिसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

guard died due to head injury
गार्ड की मौत
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 11:48 AM IST

कोरबा: शहर के ढोड़ीपारा क्षेत्र में रहने वाले बिसाहू दास महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है, प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले बिसाहू दास एक हादसे में घायल हो गए थे. जिसमें उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी.

बिलासपुर: 8 दिव्यांग बच्चों की मौत के मामले में राज्य शासन को नोटिस

बताया जा रहा है, हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 के माध्यम से बिसाहू दास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से पुलिस ने बिसाहू दास के परिजनों को फोन से उसके घायल होने की सूचना दी गई. जिसपर बिसाहू दास के बेटे अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचे बिसाहू दास के बेटे ने बताया कि इलाज के दौरान तबीयत में खास सुधार नहीं होने पर बिसाहू दास को बिलासुपर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बिसाहू दास की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी. इसके बाद जब परिजन बिसाहू दास को लेकर सिम्स पहुंचने तो यहां डॉक्टरों ने बिसाहू दास को मृत घोषित कर दिया.

वार्ड समिति और जोन अध्यक्ष चुनाव के लिए भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

केस दर्ज कर जांच शुरू

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भोजदास महंत ने बताया कि ढोडीपारा के बिसाहू दास को सिर में कुछ चोटें आई थी. उसके बाद उसे कोरबा से बिलासपुर रेफर किया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. साथ ही कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है. बता दें कि मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

कोरबा: शहर के ढोड़ीपारा क्षेत्र में रहने वाले बिसाहू दास महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है, प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले बिसाहू दास एक हादसे में घायल हो गए थे. जिसमें उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी.

बिलासपुर: 8 दिव्यांग बच्चों की मौत के मामले में राज्य शासन को नोटिस

बताया जा रहा है, हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 के माध्यम से बिसाहू दास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से पुलिस ने बिसाहू दास के परिजनों को फोन से उसके घायल होने की सूचना दी गई. जिसपर बिसाहू दास के बेटे अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचे बिसाहू दास के बेटे ने बताया कि इलाज के दौरान तबीयत में खास सुधार नहीं होने पर बिसाहू दास को बिलासुपर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बिसाहू दास की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी. इसके बाद जब परिजन बिसाहू दास को लेकर सिम्स पहुंचने तो यहां डॉक्टरों ने बिसाहू दास को मृत घोषित कर दिया.

वार्ड समिति और जोन अध्यक्ष चुनाव के लिए भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

केस दर्ज कर जांच शुरू

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भोजदास महंत ने बताया कि ढोडीपारा के बिसाहू दास को सिर में कुछ चोटें आई थी. उसके बाद उसे कोरबा से बिलासपुर रेफर किया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. साथ ही कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है. बता दें कि मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.