कोरबा: SECL की खदान में हुए ब्लास्ट से सात साल की बच्ची घायल हो गई है. घटना के वक्त मासूम घर में खाना खा रही थी. लड़की का नाम प्रिया है, उसे कमर में चोट आई है. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों में एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है. कई लोगों के घरों में दरारें पड़ गई हैं. ETV भारत आप तक ब्लास्ट से खदानों के आस-पास के गांवों में रहने वाले लोगों की परेशानियों की खबर पहुंचा चुका है.
SECL की कोयला खदानों में होने वाला ब्लास्ट ग्रामीणों के लिए जान का जोखिम पैदा कर रहा है. दीपका खदान में कोयला उत्खनन के लिए की जा रही हेवी ब्लास्टिंग से खदान के भीतर से एक पत्थर का टुकड़ा उड़कर ग्राम मलगांव के एक मकान की छप्पर तोड़कर घर में गिरा, जिसमें सात साल की बच्ची को चोटें आई हैं. घटना के बाद दहशत में परिवार के लोग घर छोड़कर बाहर आ गए.
घर से 500 मीटर दूर हुई हेवी ब्लास्टिंग
पहले तो परिजनों को ऐसा लगा कि मकान पर किसी ने पत्थर फेंका हो, लेकिन परिजन को बाद में समझ आया कि करीब 500 मीटर की दूरी पर खदान में हेवी ब्लास्टिंग हुई है.
पढ़ें: SPECIAL: धमाकों से हर रोज खौफ में कटती है जिंदगी, जीना हुआ मुहाल
ETV भारत आप तक पहुंचा चुका है खबर
दीपका खदान के आसपास के कई इलाकों में हेवी ब्लास्टिंग के कारण मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं. ETV भारत ने पहले भी ये खबर प्रमुखता से आप तक पहुंचाई थी. लोग इन्हीं घरों में अब भी निवासरत हैं, वे बेहद आक्रोशित हैं, लेकिन इसके बाद भी SECL प्रबंधन द्वारा किसी तरह के कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए गए हैं. मौजूदा मामले में भी अगर पत्थर का टुकड़ा और बड़ा होता, तो परिणाम और भी घातक हो सकते थे.
पढ़ें: कोरिया: चरचा खदान में हुई दुर्घटना, एक श्रमिक की मौत
एसईसीएल की है लापरवाही
मलगांव सरपंच धनकुवर कंवर ने बताया कि दीपका खदान में होने वाली हेवी ब्लास्टिंग से पत्थर मकान का छप्पर तोड़कर शिव निर्मलकर के घर पर गिरा है, जिससे उनकी 7 वर्षीय बच्ची घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए कोरबा लेकर गए हैं. सरपंच ने कहा कि यह साफ तौर पर एसईसीएल की लापरवाही है. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब हेवी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों को परेशानी हुई है. ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं.