ETV Bharat / state

कोरबा: आपराधिक घटनाओं में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार - चोरी के आरोप में 6 गिरफ्तारी

कोरबा के सीएसईबी पुलिस ने 6 युवकों को हिरासत में लिया है. युवकों पर आरोप है कि वह शहर में कई आपराधिक कार्यों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

6 youth arrested in korba
6 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 7:34 PM IST

कोरबा: शहर में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी युवक बुधवारी क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. युवकों के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि युवक कई आपराधिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.

शिकायत पर चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक कृष्णा साहू ने संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर सभी युवकों के असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह पाया गया. जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई है

चोरी के मामले में शामिल होने का आरोप

जानकारी के अनुसार दाऊ उर्फ चंद्रशेखर सिदार, राम लुमार मरावी, जय कुमार साकाल, फिरोज खान उर्फ बकरा, छोटू उर्फ हरिशंकर चौहान और सोनू उर्फ प्रकाश श्रीवास रात में संदिग्ध अवस्था में घूमते रहते थे. बताया जा रहा है कि शहर में हो रहे चोरी की घटनाओं में इनका हाथ है.

इन सभी के खिलाफ धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कोरबा में पेश किया गया.

एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

बता दें, कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने अपराधों को रोकने के लिए, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन तमाम आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं.

अवैध रेत चोरी पर हुई थी कार्रवाई

बीते दिन सीएसईबी पुलिस ने ही गेरवाघाट नदी के पास 5 ट्रैक्टरों में अवैध रूप से रेत की चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 5 ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया है.

कोरबा: शहर में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी युवक बुधवारी क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. युवकों के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि युवक कई आपराधिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.

शिकायत पर चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक कृष्णा साहू ने संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर सभी युवकों के असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह पाया गया. जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई है

चोरी के मामले में शामिल होने का आरोप

जानकारी के अनुसार दाऊ उर्फ चंद्रशेखर सिदार, राम लुमार मरावी, जय कुमार साकाल, फिरोज खान उर्फ बकरा, छोटू उर्फ हरिशंकर चौहान और सोनू उर्फ प्रकाश श्रीवास रात में संदिग्ध अवस्था में घूमते रहते थे. बताया जा रहा है कि शहर में हो रहे चोरी की घटनाओं में इनका हाथ है.

इन सभी के खिलाफ धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कोरबा में पेश किया गया.

एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

बता दें, कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने अपराधों को रोकने के लिए, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन तमाम आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं.

अवैध रेत चोरी पर हुई थी कार्रवाई

बीते दिन सीएसईबी पुलिस ने ही गेरवाघाट नदी के पास 5 ट्रैक्टरों में अवैध रूप से रेत की चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 5 ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.