ETV Bharat / state

कोरबा: डॉक्टर के गलत ऑपरेशन के कारण 6 साल के बच्चे की मौत - कोरबा अस्पताल

कोरबा में जिला अस्पताल में कार्यरत सरकारी चिकित्सक डॉ. प्रभात पाणिग्रही पर 6 साल के बच्चे का गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत हो गई है. परिजनों की शिकायत पर 3 डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

6 year old child dies due to wrong operation in korba
डॉक्टर के गलत ऑपरेशन के कारण 6 साल के बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:50 PM IST

कोरबा: जिला अस्पताल में कार्यरत सरकारी चिकित्सक डॉ. प्रभात पाणिग्रही पर 6 साल के बच्चे का गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत हो गई है. यह ऑपरेशन बालको स्थित निजी अस्पताल में किया गया है. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज कर उचित जांच की बात कही है.

डॉक्टर के गलत ऑपरेशन के कारण 6 साल के बच्चे की मौत

हर्निया के ऑपरेशन के लिए बुलाया अपने निजी अस्पताल में

बालको क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर परसाभाठा में रहने वाले मनोज केवट अपने 6 वर्षीय बच्चे दिव्यांश को लेकर पहले जिला अस्पताल पहुंचे थे. यहां मौजूद चिकित्सक प्रभात पाणिग्रही ने पहले बच्चे का चेकअप किया और उसके बाद परिजनों से ऑपरेशन के लिए बच्चे को उसके निजी अस्पताल में भर्ती करने की बात कही. डॉक्टर ने जिला अस्पताल में ऑपरेशन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने का हवाला दिया. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे.

कोरबा: कोरोना से भयभीत होकर लगाए थे अस्पताल प्रबंधन पर आरोप?

डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

इलाज के दौरान बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों पर झूठी जानकारी और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

EXCLUSIVE: कोरबा में साढ़े 12 लाख की आबादी के लिए सिर्फ 18 वेंटिलेटर !

तीन डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज

हर्निया के ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत के मामले में बालको थाने में डॉ. प्रभात पाणिग्रही, सहयोगी डॉ. प्रतीकधर शर्मा और डॉ. ज्योति श्रीवास्तव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया गया है. रिपोर्ट मृत बच्चे के पिता मनोज केवट ने लिखवाई है, जिसमें लापरवाही बरतते हुए बिना संसाधन के ऑपरेशन करने और उसके बाद बच्चे की स्थिति बिगड़ने पर उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

अमानवीयता: पैसे नहीं देने पर निजी अस्पताल ने शव को बनाया बंधक

डॉ. प्रभात पाणिग्रही पर सबसे गंभीर आरोप

इस पूरे मामले में डॉ प्रभात पाणिग्रही पर सबसे गंभीर आरोप लगे हैं, जिन्होंने बच्चे को निजी अस्पताल लाने के लिए परिजनों को कहा था. पाणिग्रही इसके पहले वेदांता के विभागीय बालको अस्पताल में पदस्थ थे, जहां से इस्तीफा देकर पिछले साल उन्होंने जिला अस्पताल में संविदा डॉक्टर के पद पर ज्वॉइन किया था. इस मामले में सीएसपी ने कहा है कि बच्चे के परिजनों की शिकायत पर तीन डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के बाद ही बच्चे की मौत की असली वजह का पता चलेगा.

कोरबा: जिला अस्पताल में कार्यरत सरकारी चिकित्सक डॉ. प्रभात पाणिग्रही पर 6 साल के बच्चे का गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत हो गई है. यह ऑपरेशन बालको स्थित निजी अस्पताल में किया गया है. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज कर उचित जांच की बात कही है.

डॉक्टर के गलत ऑपरेशन के कारण 6 साल के बच्चे की मौत

हर्निया के ऑपरेशन के लिए बुलाया अपने निजी अस्पताल में

बालको क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर परसाभाठा में रहने वाले मनोज केवट अपने 6 वर्षीय बच्चे दिव्यांश को लेकर पहले जिला अस्पताल पहुंचे थे. यहां मौजूद चिकित्सक प्रभात पाणिग्रही ने पहले बच्चे का चेकअप किया और उसके बाद परिजनों से ऑपरेशन के लिए बच्चे को उसके निजी अस्पताल में भर्ती करने की बात कही. डॉक्टर ने जिला अस्पताल में ऑपरेशन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने का हवाला दिया. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे.

कोरबा: कोरोना से भयभीत होकर लगाए थे अस्पताल प्रबंधन पर आरोप?

डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

इलाज के दौरान बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों पर झूठी जानकारी और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

EXCLUSIVE: कोरबा में साढ़े 12 लाख की आबादी के लिए सिर्फ 18 वेंटिलेटर !

तीन डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज

हर्निया के ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत के मामले में बालको थाने में डॉ. प्रभात पाणिग्रही, सहयोगी डॉ. प्रतीकधर शर्मा और डॉ. ज्योति श्रीवास्तव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया गया है. रिपोर्ट मृत बच्चे के पिता मनोज केवट ने लिखवाई है, जिसमें लापरवाही बरतते हुए बिना संसाधन के ऑपरेशन करने और उसके बाद बच्चे की स्थिति बिगड़ने पर उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

अमानवीयता: पैसे नहीं देने पर निजी अस्पताल ने शव को बनाया बंधक

डॉ. प्रभात पाणिग्रही पर सबसे गंभीर आरोप

इस पूरे मामले में डॉ प्रभात पाणिग्रही पर सबसे गंभीर आरोप लगे हैं, जिन्होंने बच्चे को निजी अस्पताल लाने के लिए परिजनों को कहा था. पाणिग्रही इसके पहले वेदांता के विभागीय बालको अस्पताल में पदस्थ थे, जहां से इस्तीफा देकर पिछले साल उन्होंने जिला अस्पताल में संविदा डॉक्टर के पद पर ज्वॉइन किया था. इस मामले में सीएसपी ने कहा है कि बच्चे के परिजनों की शिकायत पर तीन डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के बाद ही बच्चे की मौत की असली वजह का पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.