कोरबा: गेरवाघाट में निर्माणाधीन इंटकवेल के पम्प हाउस से लाखों के सामानों की चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से पंप, ट्रांसफॉर्मर और तांबे के तार बरामद किए गए हैं. जब्त सामानों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी कोरबा के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं, जिन्होंने पूछताछ के बाद चोरी करना कबूल कर लिया है.
सीएसपी राहुल देव ने बताया कि जून महीने की 21 तारीख को अज्ञात चोरों ने गेरवाघाट के पम्प हाउस में धावा बोलकर बड़े पैमाने पर मशीनों की चोरी की थी. इसकी लिखित शिकायत निर्माण कार्य में लगे कम्पनी के ठेकेदार उतहास श्रीनिवासन ने दर्ज कराई थी.
आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
सीएसपी राहुल देव ने बताया कि शिकायत के बाद उन्होंने जांच शुरू की, जिसमें उन्हें तुलसीनगर के रहने वाले अमृतलाल उर्फ ननका पर शक हुआ. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करना कबूल कर लिया है. साथ ही इस घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा भी किया. इनमें मानिकपुर के रहने वाले धीरज दास, तिवरता के रहने वाले अब्दुल हसन, सागरपारा और ज्योतिनगर के रहने वाले सरमा बरई मोती और दिनेश साहू शामिल हैं.
पढ़ें: न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले में चोरी, ताला तोड़ नकदी समेत सवा लाख का सामान ले उड़े चोर
आरोपी ननका की निशानदेही पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपियों के पास से करीब 50 किलो कॉपर वायर बरामद किया गया है. जबकि दूसरे सामानों को जब्त करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात का मुख्य आरोपी अमृतलाल उर्फ ननका शातिर और नामी चोर है. इससे पहले भी उस पर चोरी के चार मामले दर्ज हैं.
छत्तीसगढ़ में चोरी की घटना
कोरिया में 2 से 7 जुलाई के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर परिवार के सूने मकान में 3 सोने के हार, 4 चांदी के पायल, सोने के 3 झुमके, 20 चांदी के सिक्के और करीब 2 लाख रुपए नकद चोरी.
बिलासपुर में 4 जुलाई को तिफरा के शनि मंदिर से दान पेटी की चोरी.
बिलासपुर में 7 जुलाई को आरक्षक के सूने घर से करीब 5 लाख रुपए का सामान चोरी.
बिलासपुर में 8 जुलाई को बाइक चोर गिरोह को 8 से 9 बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार.
सूरजपुर के ऐतिहासिक मंदिर में 9 जुलाई को चोरी की कोशिश.
बिलासपुर में 10 जुलाई को 2 LED TV और 3 LED लाइट की चोरी.
कोरबा में 14 जुलाई को राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम से साउंड सिस्टम चोरी.
बिलासपुर में 16 जुलाई को न्यायाधीश के शासकीय मकान से लैपटॉप और नकद समेत 1 लाख 25 हजार रुपए का सामान चोरी.