ETV Bharat / state

कटघोरा: भालू के हमले में पांच लोग घायल - भालू

इलाके में भालू का आंतक बढ़ता जा रहा है, शनिवार को एक भालू शहर में घुस आया और लोगों पर हमला कर दिया.

5 people injured in bear attack at kathgohra
भालू ने मचाया आतंक
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:18 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 1:38 PM IST

कटघोरा: शनिवार को कटघोरा वन मंडल में एक भालू ने जमकर उत्पात मचाया, शहर के सुतर्रा की नर्सरी में जंगल से निकलकर भालू शहर में घुस आया और पांच लोगों पर हमला कर दिया . सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुंचा भालू के इलाके में होने की खबर से लोगों की भीड़ वहां जुट गई, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी.

भालू ने ग्रामीणों को किया घायल

सुतर्रा के नर्सरी में काम कर रही महिला बृज कुमारी पर भालू ने हमला कर दिया. वहीं पास खड़े बाइक सवार लखनपुर निवासी मनोज साहू, कपूबहरा ग्राम में नदी के पास दो युवक संजय पटेल, विमल पटेल और 1 महिला सुकवारा बाई को भी भालू ने घायल कर दिया है. उत्पात मचाने के बाद भालू नदी किनारे जाकर छिप गया. वन मंडल के एसडीओ और वन परिक्षेत्र अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से पटाखे छोड़कर भालू को भगाने की कोशिश की. इन घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

महुआ की गंध से आते हैं भालू

बता दें की गर्मी के दिनों में महुआ फूल गिरने का समय रहता है, जिससे वन्य जीव जंगल के साथ ही साथ गांव में भी पहुंच जाते हैं . वन्य जीवों को महुआ की मादक सुगंध अपनी ओर आकर्षित करती है.

कटघोरा: शनिवार को कटघोरा वन मंडल में एक भालू ने जमकर उत्पात मचाया, शहर के सुतर्रा की नर्सरी में जंगल से निकलकर भालू शहर में घुस आया और पांच लोगों पर हमला कर दिया . सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुंचा भालू के इलाके में होने की खबर से लोगों की भीड़ वहां जुट गई, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी.

भालू ने ग्रामीणों को किया घायल

सुतर्रा के नर्सरी में काम कर रही महिला बृज कुमारी पर भालू ने हमला कर दिया. वहीं पास खड़े बाइक सवार लखनपुर निवासी मनोज साहू, कपूबहरा ग्राम में नदी के पास दो युवक संजय पटेल, विमल पटेल और 1 महिला सुकवारा बाई को भी भालू ने घायल कर दिया है. उत्पात मचाने के बाद भालू नदी किनारे जाकर छिप गया. वन मंडल के एसडीओ और वन परिक्षेत्र अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से पटाखे छोड़कर भालू को भगाने की कोशिश की. इन घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

महुआ की गंध से आते हैं भालू

बता दें की गर्मी के दिनों में महुआ फूल गिरने का समय रहता है, जिससे वन्य जीव जंगल के साथ ही साथ गांव में भी पहुंच जाते हैं . वन्य जीवों को महुआ की मादक सुगंध अपनी ओर आकर्षित करती है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.