कोरबा: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत हो गई. यह घटना दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई. बारिश के कारण सभी मवेशी महुआ के पेड़ के नीचे छांव में खड़े थे, तभी वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि तेज बारिश होने से मवेशी पेड़ की छांव में खड़े थे, तभी हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि, घटना में मारे गए मवेशी अलग-अलग किसानों के थे. ऐसे में यहां बरसात के समय कई बार बिजली गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों का कहना है कि जब भी ज्यादा तेज बारिश होती है, तो आकाशीय बिजली गिरने की संभवानाएं होती हैं. वहीं इस क्षेत्र में के कई गांवों के अलावा भी बिजली गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं.
पढ़ें- कांकेर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत
मवेशी पर निर्भर हैं किसान
बता दें कि मानसून के आने के बाद ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं. मवेशी की मौत से किसान का काम रुक जाता है. जिसका खामियाजा उसे ही भुगतना पड़ता है. किसान पूरी तरह से मवेशी पर निर्भर रहता है.
पुलिस कर रही घटना की जांच
बता दें कि इस साल जून महीने से ही अच्छी बारिश हो रही है. इस बीच देशभर से आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. गांव हुई दर्दनाक घटना में 4 मवेशियों की मौत से हुई है. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है.