कोरबाः कटघोरा पुलिस ने रविवार को कबाड़ दुकान में दबिश दी. जहां कबाड़ चोरी कर उसे बेचने वाले के साथ चोरी का माल खरीदने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से लगभग 2 लाख से ज्यादा का कबाड़ जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि छुरी निवासी विजय साहू के साथ पुष्पेंद्र साहू, ड्राइवर बंधुलाल गाडा और राजकुमार को गिरफ्तार किया है.सभी आरोपियों को जेल भेजा दिया है.
मुखबिर से मिली सूचना
कटघोरा टीआई रघुनंदन शर्मा ने बताया कि 'छुरी में एक निजी प्लांट से लगातार चोरी कि सूचना मिल रही थी. मामले पर जिले के SP और SDOP ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गठित किया. पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आरोपियों के प्लांट से कॉपर वॉयर, बैटरी पाइप, एक रोलर, 105 नल, 130 किलो तांबा, 2 क्विंटल 60 किलो सिल्वर बरामद किया है. साथ ही पुष्पेंद्र साहू के गोदाम से लोहे का पाइप भी बरामद किया है.