ETV Bharat / state

पेंड्रा में शामिल होंगे कोरबा के 34 गांव, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी - 34 villages join to new district Pendra

प्रदेश के नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरबा जिले के 34 गांव शामिल किए जाएंगे. लंबे समय से क्षेत्र की जनता इसकी मांग कर रही थी.

34 villages of Korba district in Gorella-Pendra-Marwahi
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरबा जिले के 34 गांव
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 12:11 PM IST

कोरबाः छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के तौर पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की स्थापना हो चुकी है. जिसमें कोरबा जिले के 34 गांव शामिल किए जाएंगे. यह सभी गांव पेंड्रा जिले से लगे कोरबा जिले के अंतिम छोर के पसान क्षेत्र के हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व में ही पेंड्रा जिले में शामिल होने की मांग शासन से की थी. जिसकी घोषणा सोमवार को हुए उद्घाटन समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने की है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरबा जिले के 34 गांव

36 साल पहले पसान बना था उप-तहसील
पसान उप तहसील का गठन अविभाजित बिलासपुर जिले के समय 1983- 84 में हुआ था. पसान तहसील में वर्तमान समय में 82 राजस्व ग्राम हैं. इनमें से 34 गांव अब नए जिले पेंड्रा से जुड़ जाएंगे. जिनकी दूरी पेंड्रा से महज 25 से 30 किलोमीटर है, वहीं यह क्षेत्र जब कोरबा जिले में शामिल था, तब यहां के लोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिए 115 किलोमीटर फासला तय करना पड़ता था. इस वजह से क्षेत्र के जनता ने नए जिले में शामिल होने का निर्णय लिया. जिन क्षेत्रों को नए जिले में शामिल किया गया है वहां 10 पटवारी हल्का है, जो 19 ग्राम पंचायतों में फैला हुआ है.

घोषणा के साथ ही शुरू हुई तैयारी
सोमवार को उद्घाटन समारोह में जैसे ही सीएम भूपेश बघेल ने पसान के गांव को नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जोड़ने की घोषणा की, जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी. कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने यह जानकारी दी कि, पसान के कुल 34 गांव नए जिले में शामिल होंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. पोड़ी SDM को भी आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया है.

कोरबाः छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के तौर पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की स्थापना हो चुकी है. जिसमें कोरबा जिले के 34 गांव शामिल किए जाएंगे. यह सभी गांव पेंड्रा जिले से लगे कोरबा जिले के अंतिम छोर के पसान क्षेत्र के हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व में ही पेंड्रा जिले में शामिल होने की मांग शासन से की थी. जिसकी घोषणा सोमवार को हुए उद्घाटन समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने की है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरबा जिले के 34 गांव

36 साल पहले पसान बना था उप-तहसील
पसान उप तहसील का गठन अविभाजित बिलासपुर जिले के समय 1983- 84 में हुआ था. पसान तहसील में वर्तमान समय में 82 राजस्व ग्राम हैं. इनमें से 34 गांव अब नए जिले पेंड्रा से जुड़ जाएंगे. जिनकी दूरी पेंड्रा से महज 25 से 30 किलोमीटर है, वहीं यह क्षेत्र जब कोरबा जिले में शामिल था, तब यहां के लोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिए 115 किलोमीटर फासला तय करना पड़ता था. इस वजह से क्षेत्र के जनता ने नए जिले में शामिल होने का निर्णय लिया. जिन क्षेत्रों को नए जिले में शामिल किया गया है वहां 10 पटवारी हल्का है, जो 19 ग्राम पंचायतों में फैला हुआ है.

घोषणा के साथ ही शुरू हुई तैयारी
सोमवार को उद्घाटन समारोह में जैसे ही सीएम भूपेश बघेल ने पसान के गांव को नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जोड़ने की घोषणा की, जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी. कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने यह जानकारी दी कि, पसान के कुल 34 गांव नए जिले में शामिल होंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. पोड़ी SDM को भी आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया है.

Intro:कोरबा। छत्तीसगढ़ के 28वे जिले के रूप में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की स्थापना हो चुकी है। जिसमे कोरबा के 34 गांव शामिल होंगे। यह सभी गांव पेंड्रा जिले से लगे कोरबा जिले के अंतिम छोर के पसान क्षेत्र के हैं। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व में ही पेंड्रा जिले में शामिल होने की मांग शासन से की थी सोमवार को हुए उद्घाटन समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा कर दी है।Body:36 साल पहले पसान बना था उप तहसील
पसान उप तहसील का गठन अविभाजित बिलासपुर जिले के समय 1983- 84 में हुआ था। वर्तमान में यहां 82 राजस्व ग्राम हैं।
इनमें से 34 गांव अब नए जिले पेंड्रा में जुड़ जाएंगे। जिसकी दूरी पेंड्रा से महज 25 से 30 किलोमीटर है। लेकिन इस क्षेत्र के लोग जब कोरबा के जिला मुख्यालय आते थे, तब उन्हें 115 किलोमीटर का फासला तय करना पड़ता था। मुख्यालय से दूरी अधिक होने के कारण ही शासन ने इस क्षेत्र को पेंड्रा में शामिल करने का निर्णय लिया है। जो क्षेत्र नए जिले में शामिल हो रहे हैं उनमें 10 पटवारी हल्का हैं, जो 19 ग्राम पंचायतों में फैला हुआ है। जहां कुल ग्राम 34 हैं। जोकि अब नए जिले से जुड़ जाएंगे।Conclusion:घोषणा के साथ ही तैयारी शुरू
सोमवार को उद्घाटन समारोह में जैसे ही सीएम भूपेश बघेल ने पसान के ग्रामों को नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जोड़ने की घोषणा की। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी। कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने यह जानकारी दी कि पसान के कुल 34 गांव नए जिले में शामिल होंगे। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। एसडीएम पोड़ी को भी आवश्यक तैयारियों के लिए कहा गया है।
Last Updated : Feb 11, 2020, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.