ETV Bharat / state

कोरबा के बांगो डैम में सेल्फी के चक्कर में 3 दोस्त फंसे - Rescue in Bango Dam

कटघोरा से बांगो डैम घूमने गए तीन दोस्तों की जान बाल-बाल बची है. तीनो बांगो डैम के निचले क्षेत्र में फोटो खिंचवाने के लिए उतर गए थे. तभी हाइडल पावर प्लांट के लिए सायरन बजाकर बांगो डैम से पानी छोड़ दिया गया. डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मियों सहायता कर तीनों की जान बचाई.

3 friends be steeped in selfie affair in Bango Dam in korba
बांगो डैम में सेल्फी के चक्कर में 3 दोस्त फंसे
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:34 PM IST

कोरबाः कटघोरा से बांगो डैम घूमने गए तीन दोस्तों की जान बाल-बाल बच गई. तीनो बांगो डैम के निचले क्षेत्र में फोटो खिंचवाने के लिए उतर गए थे. तभी हाइडल पावर प्लांट के लिए सायरन बजाकर बांगो डैम से पानी छोड़ दिया गया. जब तक तीनो नीचे से ऊपर की ओर जा पाते, तबतक चारों तरफ पानी भर गया. ढूबने से बचने के लिए तीनों एक पत्थर पर चढ़ गए. जहां से उन्होंने डायल 112 को फोन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों दोस्तों का रेस्क्यू किया. तब जाकर उनकी जान में जान आई.

सेल्फी लेने डैम में उतरे थे युवक
बांगो का जलस्तर गर्मियों में अमूमन कम रहता है. जलस्तर कम होने की स्थिती में तीनों युवक बीच नदी में सेल्फी लेने गए हुए थे. गर्मी में हाइडल पावर प्लांट भी अपनी पूरी क्षमता से कार्य करता है. जिसके लिए पानी की आवश्यकता होती है. हाइडल पावर प्लांट के लिए ही बांगो डैम से पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई. अचानक पानी का स्तर बढ़ा और तीनों युवक नदी के बीचो-बीच फंस गए.

NSPCL पॉवर प्लांट के टनल में गिरा असिस्टेंट मैनेजर, रेस्क्यू में जुटी NDRF

समझदारी से बची जान

समझदारी दिखाते हुए युवक नदी के बीच पथर पर चढ़ गए. समय रहते एक युवक डायल 112 को सूचना दी. जिसके बाद 112 की टीम ने तीनों को सुरक्षित बचा लिया.
समय पर डायल 112 की सहायता मिलने की लोग सराहना कर रहे हैं. डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि तीनों युवक कटघोरा जेल बस्ती का रहने वाले हैं. शुभम यादव, प्रभात और राजा जायसवाल को बचाया गया है.

रस्सी से खींच कर निकाला गया बाहर

मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने बताया कि, नदी के बीच फंसे युवकों को रस्सी से खींचकर तीनों को बाहर निकाला गया. इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. बचाए गए तीनों युवकों ने 112 की पूरी टीम को साधूवाद दिया.

कोरबाः कटघोरा से बांगो डैम घूमने गए तीन दोस्तों की जान बाल-बाल बच गई. तीनो बांगो डैम के निचले क्षेत्र में फोटो खिंचवाने के लिए उतर गए थे. तभी हाइडल पावर प्लांट के लिए सायरन बजाकर बांगो डैम से पानी छोड़ दिया गया. जब तक तीनो नीचे से ऊपर की ओर जा पाते, तबतक चारों तरफ पानी भर गया. ढूबने से बचने के लिए तीनों एक पत्थर पर चढ़ गए. जहां से उन्होंने डायल 112 को फोन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों दोस्तों का रेस्क्यू किया. तब जाकर उनकी जान में जान आई.

सेल्फी लेने डैम में उतरे थे युवक
बांगो का जलस्तर गर्मियों में अमूमन कम रहता है. जलस्तर कम होने की स्थिती में तीनों युवक बीच नदी में सेल्फी लेने गए हुए थे. गर्मी में हाइडल पावर प्लांट भी अपनी पूरी क्षमता से कार्य करता है. जिसके लिए पानी की आवश्यकता होती है. हाइडल पावर प्लांट के लिए ही बांगो डैम से पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई. अचानक पानी का स्तर बढ़ा और तीनों युवक नदी के बीचो-बीच फंस गए.

NSPCL पॉवर प्लांट के टनल में गिरा असिस्टेंट मैनेजर, रेस्क्यू में जुटी NDRF

समझदारी से बची जान

समझदारी दिखाते हुए युवक नदी के बीच पथर पर चढ़ गए. समय रहते एक युवक डायल 112 को सूचना दी. जिसके बाद 112 की टीम ने तीनों को सुरक्षित बचा लिया.
समय पर डायल 112 की सहायता मिलने की लोग सराहना कर रहे हैं. डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि तीनों युवक कटघोरा जेल बस्ती का रहने वाले हैं. शुभम यादव, प्रभात और राजा जायसवाल को बचाया गया है.

रस्सी से खींच कर निकाला गया बाहर

मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने बताया कि, नदी के बीच फंसे युवकों को रस्सी से खींचकर तीनों को बाहर निकाला गया. इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. बचाए गए तीनों युवकों ने 112 की पूरी टीम को साधूवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.