कोरबा: दीपका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं, जो आसपास के क्षेत्रों से चुराई गई थीं. तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
दर्री सीएसपी खोमन सिन्हा ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं की पतासाजी की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुनील कुमार गोड़, राहुल यादव और प्रताप सिंह गोड़ हैं.
पुलिस कर रही कार्रवाई
फिलहाल पुलिस आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड खंगाल रही है, ताकि कुछ और चोरियों का खुलासा हो सके. जिले में चोरी की घटनाएं लगतार बढ़ी हैं. चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है. इससे पहले चोरों ने कोरबा के मानिकपुर थाना क्षेत्र में एक ही रात में एक मकान और दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
पढ़ें: बिलासपुर: घर से कीमती सामानों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में बढ़ती चोरी की घटनाएं
- 31 अगस्त को रायपुर में लाखों रुपए के टायर की चोरी. आरोपी सरायपाली से गिरफ्तार.
- रायगढ़ में 31 अगस्त को सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट के बाद शराब दुकान में दिनदहाड़े लूट.
- बलौदाबाजार में 30 अगस्त को श्मशान घाट से चिता की राख और अस्थियों की चोरी. FIR दर्ज.
- बिलासपुर में 28 अगस्त को घर से कीमती सामानों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
- कोरबा में 27 अगस्त को दो दुकान और एक मकान में चोरी.
- सूरजपुर में 26 अगस्त को 50 हजार रुपए की चोरी.