रायपुर: राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 30 जनवरी को ट्रक चोरी का मामला दर्ज कराया था. जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 17 लाख की मसरुका जब्त की है. आरोपियों के नाम जितेंद्र सिंह बाजूला, रंजन प्रसाद और रोहित सोनकर है. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा मामला
29 तारीख को इस्कॉन इस्पात कंपनी घुमा में ट्रक चालक ट्रक खाली करने के लिए गया था. कंपनी में माल खाली नहीं होने के कारण चालक ने इस्कॉन इस्पात कंपनी के सामने ट्रक को खड़ी कर रात को सोने के लिए अपने घर रावाभाटा चला गया. सुबह कंपनी आकर देखा तो ट्रक नहीं था. तब ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड जितेंद्र सिंह बाजूला को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
पुलिस ने बताया कि बाजूला पहले भी मोबाइल चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है. तीनों आरोपी खुसीपार जिला दुर्ग के रहने वाले हैं. साइबर सेल और उरला पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.