कोरबा : जिले की बदहाल सड़कें लगातार दो दिनों की बारिश से पूरी तरह उखड़ गई हैं. बदहाल सड़कों के इन्हीं गड्ढों में एक भारी वाहन के फंस जाने से कटघोरा-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप है.
कटघोरा से पाली होते हुए बिलासपुर तक जाने वाले नेशनल हाईवे की जर्जर हालत किसी से छिपी नहीं है. 2 साल से यहां की सड़कों की बदहाली बरकरार है, जोकि इस तरह के जाम के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है. बरसात के मौसम में मार्ग की हालत से बद से बदतर हो जाता है. जिससे आवागमन करने वाले राहगीर और भारी वाहनों के लिए समस्या बढ़ जाती है. बरसात शुरू होते ही कटघोरा से बिलासपुर नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या भी नियमित अंतराल पर होती रहती है .
पढ़ें : दंतेवाड़ा: 1 लाख का इनामी नक्सली नंदा कुंजाम उर्फ जीभरा गिरफ्तार , कई वारदात में था शामिल
आवागमन में भी दिक्कत
बिलासपुर-पाली-कटघोरा-कोरबा मार्ग पर कई घंटों तक इससे पाली-बिलासपुर मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है. वहीं बगदेवा मोड़ के पास फोरलेन निर्माण होने से वाहनों के आवागमन में भी दिक्कत हो रही है.
डायवर्जन रूट तैयार
नेशनल हाईवे की बदहाली को देखते हुए प्रशासन ने बगदेवा के पास एक डायवर्जन रूट तैयार किया है. लेकिन यह डायवर्जन रोड सकरी है, जिसका खास फायदा लोगों को मिल नहीं रहा हैं. जाम लगे मार्ग को दुरुस्त करने में यातायात पुलिस या प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है, इससे दिन में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.