कोंडागांव: दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि दी. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों में अबतक 50 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गवां दी है.
युवा कांग्रेस कोंडागांव के कार्यकर्ताओं ने किसानों को 101 दिए जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार से कृषि कानून को रद्द करने की मांग की.
मोदी सरकार पर आरोप
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर कड़कड़ाती ठंड, बारिश और केंद्र सरकार के तमाम तरह की बाधाओं और अत्याचारों को सहन करते हुए भी किसान डटे हैं. वे मांग कर रहे हैं कि कृषि कानून जिससे देश का किसान केवल बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएगा, उसे रद्द करे. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया मोदी सरकार उद्योगपतियों के लिए ये कानून लेकर आई है.
पढ़ें: रायपुर: राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति की बैठक, किसान आंदोलन को समर्थन देने का फैसला
रद्द हो किसान कानून
कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली में इस भीषण ठंड और बारिश के कारण रोज एक न एक किसान भाई की मौत हो रही है. केंद्र की मोदी सरकार यदि वाकई किसान हितैषी है तो वो इस कृषि कानून को तत्काल रद्द कर किसानों को राहत पहुंचाए.
कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री गीतेश गांधी, शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान, सुरेश पाटले, कपिल चोपड़ा, तरुण गोलछा, हेमा देवांगन, शिल्पा देवांगन, दीपक दहिया, रितेश गोयल, रेवा यादव, पारस गॉस्वामी, अजय एक्का, बुधराम मरकाम, गीता गुप्ता, प्रदीप बाबू, पिंटू, अफराज खान, प्रियांश चौहान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.