कोंडागांव: जिले के फरसगांव विकासखंड के चिंगनार की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता किसी मिसाल से कम नहीं है, जो चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में भी जन-जन को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रही हैं. साथ ही सेक्टर बैठक में भी बराबर उपस्थिति दर्ज करा रही हैं.
दरअसल, बड़ेडोंगर सेक्टर के अंदरूनी क्षेत्रों में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो नाव में सवार दिख रही हैं. वो उफनते नदी के तेज बहाव और डगमगाती नाव में खुद की सलामती को दांव पर लगाकर इलाके की महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही हैं.
नदी पार उप स्वास्थ्य केंद्र
बता दें कि ये तस्वीर सेक्टर बड़ेडोंगर के अंतर्गत नदी पार उप स्वास्थ्य केंद्र चिंगनार में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की है, जो पिछले कई वर्षों से नदी पार कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. जो वकई काबिल-ए-तारीफ है.