कोंडागांव : केशकाल से कांकेर की ओर जाने वाली केशकालघाटी पर चौड़ीकरण का काम जोरों पर है. जिसके लिए पत्थरों पर ब्लॉस्ट का काम किया गया.
केशकालघाटी पर चौड़ीकरण के काम की वजह से 5 घंटों तक ये रास्ता बंद रहा. पत्थरों में हो रही ब्लॉस्टिंग से रास्तों पर मलबा जमा रहा. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.