ETV Bharat / state

जब बच्चों ने सीएम भूपेश से ही पूछा 'हेलीकॉप्टर से कैसा दिखता है माकड़ी', जानिए क्या मिला जवाब ?

सीएम भूपेश ने माकड़ी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण (CM Bhupesh Baghel visit to Kondagaon) किया. इस दौरान बच्चों ने सीएम भूपेश से कई सवाल भी पूछे.

When children asked many questions to CM Bhupesh
जब बच्चों ने सीएम भूपेश से ही पूछ डाले कई सवाल
author img

By

Published : May 27, 2022, 7:41 PM IST

कोंडागांव : माकड़ी में 1.44 करोड़ रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्माण किया गया (
Inauguration of English Medium School in Makadi) है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. यह प्रदेश का पहला आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल है, जहां नर्सरी की कक्षाएं भी संचालित होंगी. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री बघेल स्कूली बच्चों से रू-ब-रू हुए.

बच्चों के सवाल ने जीता सीएम का दिल :मुख्यमंत्री जैसे ही बच्चों के बीच पहुंचे बहुत से बच्चों ने एक स्वर में उनसे पूछा- सर, हेलीकॉप्टर से माकड़ी कैसा दिखता (Makdis children asked question to CM Bhupesh ) है. इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री ने बाकायदा पानी की बोतल हाथ में लेकर डिमास्ट्रेशन के साथ दिया और बच्चों को जमीन पर रहने और हेलीकॉप्टर में उड़ने का अंतर बता दिया.इसी तरह दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली विभा ये जानना चाहती थी कि मुख्यमंत्री बघेल की हॉबी क्या है. वहीं लालिमा साहू ने पूछा कि, सर आपको हम सभी से मिलकर कैसा लगा ? स्कूली बच्चों के कौतुहल को भांपकर मुख्यमंत्री बघेल ने भी बड़ी सहजता से उनके सभी सवालों का जवाब दिया.

बच्चों के साथ बच्चे बन गए सीएम : यहां मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel ) को स्कूली छात्रों ने ही पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण कराया. इस दौरान कक्षा 9वीं के छात्र प्रीतेश ने मैग्नेटिक डार्ट गेम खेलने के लिए मुख्यमंत्री बघेल को आमंत्रित किया और कहा, सर आइए देखते हैं आपका निशाना कैसा है. मुख्यमंत्री भी छात्र के इस अनुरोध को टाल नहीं पाए और उन्होंने सटीक निशाना लगाकर दिखाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने चाइनीज चेकर पर भी हाथ आजमाए और उसमें भी अपना हुनर दिखाया.

कोंडागांव : माकड़ी में 1.44 करोड़ रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्माण किया गया (
Inauguration of English Medium School in Makadi) है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. यह प्रदेश का पहला आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल है, जहां नर्सरी की कक्षाएं भी संचालित होंगी. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री बघेल स्कूली बच्चों से रू-ब-रू हुए.

बच्चों के सवाल ने जीता सीएम का दिल :मुख्यमंत्री जैसे ही बच्चों के बीच पहुंचे बहुत से बच्चों ने एक स्वर में उनसे पूछा- सर, हेलीकॉप्टर से माकड़ी कैसा दिखता (Makdis children asked question to CM Bhupesh ) है. इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री ने बाकायदा पानी की बोतल हाथ में लेकर डिमास्ट्रेशन के साथ दिया और बच्चों को जमीन पर रहने और हेलीकॉप्टर में उड़ने का अंतर बता दिया.इसी तरह दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली विभा ये जानना चाहती थी कि मुख्यमंत्री बघेल की हॉबी क्या है. वहीं लालिमा साहू ने पूछा कि, सर आपको हम सभी से मिलकर कैसा लगा ? स्कूली बच्चों के कौतुहल को भांपकर मुख्यमंत्री बघेल ने भी बड़ी सहजता से उनके सभी सवालों का जवाब दिया.

बच्चों के साथ बच्चे बन गए सीएम : यहां मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel ) को स्कूली छात्रों ने ही पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण कराया. इस दौरान कक्षा 9वीं के छात्र प्रीतेश ने मैग्नेटिक डार्ट गेम खेलने के लिए मुख्यमंत्री बघेल को आमंत्रित किया और कहा, सर आइए देखते हैं आपका निशाना कैसा है. मुख्यमंत्री भी छात्र के इस अनुरोध को टाल नहीं पाए और उन्होंने सटीक निशाना लगाकर दिखाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने चाइनीज चेकर पर भी हाथ आजमाए और उसमें भी अपना हुनर दिखाया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.