ETV Bharat / state

राइस मिल को हटाने के लिए वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन - महात्मा गांधी वार्ड

महात्मा गांधी वार्ड के लोगों ने राइस मिल को बंद करने के लिए डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा यदि मिल को बंद नहीं कराया गया वे उग्र आंदोलन करेंगे.

Ward residents submitted memorandum to remove rice mill in kondagaon
कलेक्टर का सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:43 PM IST

कोंडागांव: महात्मा गांधी वार्ड आड़काछेपडा में माजीसा राइस मिल और जेके राइस मिल के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया है. वार्ड के लोग राख, धुआं और गंदे पानी से परेशान हैं. उन्होंने मिल हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कार्यालय के सामने धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.

Ward residents submitted memorandum to remove rice mill in kondagaon
राइस मिल को हटाने की मांग

मिल हटाओ संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आंदोलन को सीपीआई कोंडागांव ने भी समर्थन दिया है. साथ ही डाॅ.अम्बेडकर सेवा संस्थान ने भी वार्डवासियों का समर्थन किया है. पारावासियों ने जिला कार्यालय में पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Ward residents submitted memorandum to remove rice mill in kondagaon
कलेक्टर का सौंपा ज्ञापन

पढ़ें : कोरोना और किसान आंदोलन ने छीन ली हैंडलूम एक्सपो की रौनक

उग्र आंदोलन की चेतावनी

लोगों को कहना है कि राइस मिल के कारण मोहल्ले में काफी प्रदूषण फैल रहा है. दोनों मिलों से निकलने वाला राख हवा में उड़ने से सेहत पर असर डाल रहे हैं. राख पानी में मिलने से उन्हें गंदा पानी पीना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं होती वे उग्र आंदोलन करेंगे.

Ward residents submitted memorandum to remove rice mill in kondagaon
राइस मिल को हटाने की मांग

कोंडागांव: महात्मा गांधी वार्ड आड़काछेपडा में माजीसा राइस मिल और जेके राइस मिल के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया है. वार्ड के लोग राख, धुआं और गंदे पानी से परेशान हैं. उन्होंने मिल हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कार्यालय के सामने धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.

Ward residents submitted memorandum to remove rice mill in kondagaon
राइस मिल को हटाने की मांग

मिल हटाओ संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आंदोलन को सीपीआई कोंडागांव ने भी समर्थन दिया है. साथ ही डाॅ.अम्बेडकर सेवा संस्थान ने भी वार्डवासियों का समर्थन किया है. पारावासियों ने जिला कार्यालय में पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Ward residents submitted memorandum to remove rice mill in kondagaon
कलेक्टर का सौंपा ज्ञापन

पढ़ें : कोरोना और किसान आंदोलन ने छीन ली हैंडलूम एक्सपो की रौनक

उग्र आंदोलन की चेतावनी

लोगों को कहना है कि राइस मिल के कारण मोहल्ले में काफी प्रदूषण फैल रहा है. दोनों मिलों से निकलने वाला राख हवा में उड़ने से सेहत पर असर डाल रहे हैं. राख पानी में मिलने से उन्हें गंदा पानी पीना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं होती वे उग्र आंदोलन करेंगे.

Ward residents submitted memorandum to remove rice mill in kondagaon
राइस मिल को हटाने की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.