कोंडागांव: जिले में इन दिनों बढ़ती बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने सैकड़ों के संख्या में मोर्चा खोल दिया. परेशान ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस के सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए. सोमवार देर शाम बिजली विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म किया.
बिजली विभाग के सामने ग्रामीणों का गुहार
बता दें कि जिले के कई इलाकों में इन दिनों लगातार बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण खासा परेशान हैं. आखिरकार ग्रामीणों ने थक हारकर बिजली ऑफिस के दरवाजे के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस आंदोलन में फरसगांव, टाटा गांव, चिलपुटी, रांधना समेत शामपुर क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे.
शिकायत के बाद भी किसी ने नहीं सुना
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारी, नेता और मंत्रियों को कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत की गई, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. बिजली गुल रखने से उनके खेती के काम भी लगातार प्रभावित हो रहे हैं. इस पर ग्रामीण मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए. हालांकि देर शाम अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना और भूख हड़ताल खत्म हुई.