ETV Bharat / state

कोंडागांव:सामुदायिक शौचालय का ग्रामीणों ने किया विरोध

केरावाही में बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने शौचालय बनाने का विरोध किया है.

Community toilets protest
सामुदायिक शौचालय का विरोध
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 6:37 AM IST

कोंडागांव: माकड़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत केरावाही में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा है. शौचालय का निर्माण सार्वजनिक स्थल पर बनाया जा रहा. जिसका गांव के लोग विरोध कर रहे हैं.

सामुदायिक शौचालय का विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि उनका विरोध सामुदायिक शौचालय को लेकर नहीं है, बल्कि उस जगह पर बनने को लेकर है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, वहां सांस्कृतिक भवन है जहां मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है. यहां शौचालय का निर्माण कराना गलत है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी रामायण समिति ने ग्राम पंचायत को उस जगह पर शौचालय नहीं बनाने को लेकर आवेदन दिया था. बावजूद इसके उनके आवेदनों को नजर अंदाज करके शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.

पढ़ें: स्वच्छ शौचालय रैंकिंग: महासमुंद की टेमरी पंचायत तीसरे नंबर पर, जानिए क्या रही वजह

कलेक्टर से करेंगे शिकायत

कोरोना काल के दौरान से ही इस जगह पर स्थानीय लोग साग-सब्जी की दुकान लगा रहे हैं. आस पास के लोगों का कहना है कि हम इस शौचालय का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन उस जगह शौचालय का निर्माण न कराया जाए. अगर उसी जगह शौचालय का निर्माण करना है तो थोड़ा पीछे बनाएं. ताकि सांस्कृतिक भवन भी बंद न पड़े. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से करने की बात भी कही है.

पढ़ें: कोंडागांव: ODF घोषित होने के बाद खरीदे गए चलित शौचालय, देखरेख के अभाव में खा रहे जंग

गांव के प्रमुख लोगों ने दी थी इजाजत

इस बारे में जब स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां पर शौचालय निर्माण करना था वहां नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण गलत जगह में हो रहा है. प्रशासन को निर्माण कार्य में रोक लगा देना चाहिए. वहीं इस मामले में ग्राम सरपंच और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि गांव के प्रमुख लोगों से इस बारे में बात हुई है. उन्होंने शौचालय यहां बनाने की इजाजत दी है.

कोंडागांव: माकड़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत केरावाही में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा है. शौचालय का निर्माण सार्वजनिक स्थल पर बनाया जा रहा. जिसका गांव के लोग विरोध कर रहे हैं.

सामुदायिक शौचालय का विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि उनका विरोध सामुदायिक शौचालय को लेकर नहीं है, बल्कि उस जगह पर बनने को लेकर है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, वहां सांस्कृतिक भवन है जहां मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है. यहां शौचालय का निर्माण कराना गलत है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी रामायण समिति ने ग्राम पंचायत को उस जगह पर शौचालय नहीं बनाने को लेकर आवेदन दिया था. बावजूद इसके उनके आवेदनों को नजर अंदाज करके शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.

पढ़ें: स्वच्छ शौचालय रैंकिंग: महासमुंद की टेमरी पंचायत तीसरे नंबर पर, जानिए क्या रही वजह

कलेक्टर से करेंगे शिकायत

कोरोना काल के दौरान से ही इस जगह पर स्थानीय लोग साग-सब्जी की दुकान लगा रहे हैं. आस पास के लोगों का कहना है कि हम इस शौचालय का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन उस जगह शौचालय का निर्माण न कराया जाए. अगर उसी जगह शौचालय का निर्माण करना है तो थोड़ा पीछे बनाएं. ताकि सांस्कृतिक भवन भी बंद न पड़े. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से करने की बात भी कही है.

पढ़ें: कोंडागांव: ODF घोषित होने के बाद खरीदे गए चलित शौचालय, देखरेख के अभाव में खा रहे जंग

गांव के प्रमुख लोगों ने दी थी इजाजत

इस बारे में जब स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां पर शौचालय निर्माण करना था वहां नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण गलत जगह में हो रहा है. प्रशासन को निर्माण कार्य में रोक लगा देना चाहिए. वहीं इस मामले में ग्राम सरपंच और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि गांव के प्रमुख लोगों से इस बारे में बात हुई है. उन्होंने शौचालय यहां बनाने की इजाजत दी है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.