कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस थाना के कबोंगा गांव में 9 जनवरी 2023 को धर्मान्तरण के मामले में मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति की धर्मान्तरण के मामले में कई लोगों ने पीटाई कर दी थी. मामले पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने व्यक्ति और उसकी पत्नी को रेस्क्यू कर गांव से निकाल सुरक्षित जगह पहुंचाया था.
क्या है पूरा मामला: कबोंगा सरपंच नोलू राम मरकाम ने बताया कि "गांव के ही एक व्यक्ति सरादू राम नेताम ने कुछ वर्ष पहले ईसाई धर्म अपनाया था. जिसके बाद वह यहां से चला गया था. लेकिन अभी कुछ माह पहले ही वह अपने गांव लौटा था. जिसके बाद से ग्रामीणों में नाराजगी थी. गांव वाले धर्मांतरण को लेकर सरादू से लगातार वाद विवाद कर रहे थे. 9 जनवरी 2023 को कुछ ग्राम वासियों ने सरादू राम नेताम के साथ मारपीट की, जिसमें उसकी स्वयं की मां भी शामिल थी.
पुलिस ने बीचबचाव कर बचाई जान: व्यक्ति और उसकी पत्नी को रेस्क्यू मारपीट की सूचना मिलने पर कोंडागांव पुलिस गांव पहुंची और मारपीट में बीच बचाव किया. पुलिस ने व्यक्ति और उसकी पत्नी को रेस्क्यू कर गांव से निकाल सुरक्षित जगह पहुंचाया था. मामले में मारपीट के दौरान बनाए गए वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान की है. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या कहते हैं अधिकारी: एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि "ग्राम कबोंगा में एक व्यक्ति के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई थी, जिसे रेस्क्यू किया गया एवं भीड़ को बरगलाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है."
यह भी पढ़ें: Conversion case in Bastar : क्यों आदिवासी और ईसाई मिशनरी के बीच है लड़ाई
बस्तर में धर्मांतरण पर जारी है बवाल: बस्तर में धर्मांतरण कराने और उसकों लेकर मारपीट का मामला थमता नहीं दिख रहा है. ऐसे ही विवाद के मामले में 1 जनवरी 2023 को कोंडागांव के चिचडोंगरी में 2 महिलाओं को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने दोनों महिलाओं को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया और उनकी जान बचाई थी. इस मामले में नाराज ग्रामीणों ने अगले दिन एक पुलिस उप निरीक्षक को दौड़ाकर पीटने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद काफी मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ था. पुलिस द्वारा मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. 2 जनवरी 2023 को नारायणपुर में धर्मांतरण से जुड़े एक और विवाद में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हुई थी. जिसमें पुलिस अधीक्षक नारायणपुर को सर पर चोट आई थी.