कोंडागांव : राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार और बाइक में भिड़ंत हो गई, आईटीआई चौक के सामने ये हादसा हुआ. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. कार के परखच्चे उड़ गए हैं और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल केशकाल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवकों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया, जहां दोनों युवकों का इलाज जारी है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 अंतर्गत केशकाल आईटीआई चौक के सामने जगदलपुर से केशकाल की तरफ आ रही मोटरसाइकिल और तेज रफ्तार कार की आपस में भीड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक को भी नुकसान हुआ.
दोनों बाइक सवारों का इलाज जारी
टक्कर होते ही बाइक सवार दोनों युवक महेंद्र ध्रुव (उम्र 28) और अजय ध्रुव (उम्र 30), जो कि बरपारा केशकाल के रहने वाले हैं, घटना के बाद तुरंत बेहोश हो गए. जिसे देखते ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस 108 लेकर घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल ले जाया गया. दोनों का इलाज जारी है.
पढ़ें- कोरबा: सड़क हादसे में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़ी गाड़ियों को किनारे करा कर आवागमन बहाल कराया गया. साथ ही कार को जब्त कर लिया गया है और कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.