कोंडागांव: केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम खालेमुरवेंड के पास देर रात लगभग 12 बजे एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड लोहे का सरिया सामने की ओर खिसक गया, जिससे चलते ड्राइवर का आधा शरीर पेड़ व ट्रेलर के बीच फंस गया. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
ड्राइवर को अचानक नींद आने से हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर लोहे का सरिया लोड कर विशाखापत्तनम से रायपुर की ओर जा रहा था. तभी रात लगभग 12 बजे ट्रेलर चालक को अचानक नींद की झपकी आ जाने से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर खालेमुरवेंड गांव के पास एक पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड लोहे का सरिया सामने की ओर खिसक गया, जिसके चलते ट्रेलर के चालक का आधा शरीर पेड़ व ट्रेलर के बीच फंस गया.
पढ़ें: धमतरी: बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, अब तक 139 लोग कर चुके खुदकुशी
अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत
थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि देर रात लगभग सवा 12 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली. जिसके बाद तत्काल उनकी टीम घटनास्थल पहुंची. जहां ट्रेलर का चालक गम्भीर अवस्था में स्टेयरिंग व पेड़ के बीच में फंसा हुआ था, जिसके बाद कांकेर से क्रेन बुलवाकर उसके माध्यम से लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को किसी तरह से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू के दौरान तहसीलदार राकेश साहू व कांकेर यातायात प्रभारी रोशन कौशिक, वन विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से गम्भीर घायल युवक को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल भेजा गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.