ETV Bharat / state

कैसे होगी स्टेट NEET के छात्रों की काउंसलिंग ?, सर्वर डाउन और कम समय ने बढ़ाई परेशानी

CG NEET की 85 प्रतिशत सीटों पर काउंसलिंग के लिए 7 नवंबर से 12 नवंबर तक कि तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन पिछले 5 दिनों से लगातार सर्वर में तकनीकी परेशानी होने के कारण छात्र-छात्राएं फार्म भरने से वंचित हैं.

Students are not able to apply for State NEET Counseling
विद्यार्थी हो रहे परेशान
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 4:50 PM IST

केशकाल: छत्तीसगढ़ राज्य में CG NEET की 85 प्रतिशत कोटे की सीटों में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग के लिए 7 नवंबर से 12 नवंबर तक कि तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन सर्वर में लगातार हो रही परेशानी के चलते पिछले 5 दिनों से केशकाल विकासखंड का कोई भी छात्र आवेदन फार्म नहीं भर पाया है. छात्र-छात्राओं ने मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से अनुरोध किया है कि काउंसलिंग के लिए आवेदन की तिथि में बढ़ाई जाए, साथ ही जल्द से जल्द सर्वर की परेशानी को ठीक किया जाए.

पढ़ें: 'जोगी जी के रहते कोई कांग्रेसी बढ़ ही नहीं पाया, मरवाही ने केके ध्रुव को अपना बना लिया'

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) रायपुर ने छत्तीसगढ़ नीट काउंसिलिंग 2020 की समय सीमा जारी कर दी है. नीट काउंसिलिंग 7 नवंबर से शुरू हुई है. सीजी नीट काउंसिलिंग प्रक्रिया 12 नवंबर 2020 को समाप्त हो जाएगी. केशकाल विकासखंड अंतर्गत परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन देने वाले छात्र-छात्राएं अपने निकटतम च्वाइस सेंटरों में जाकर फार्म भरने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पिछले 5 दिनों से लगातार सर्वर में तकनीकी परेशानी होने के कारण छात्र-छात्राएं फार्म भरने से वंचित हैं.

सर्वर ने किया परेशान

केशकाल के च्वाइस सेंटर के संचालक सुनील जैन ने बताया कि बीते 7 नवंबर से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं स्टेट नीट की काउंसलिंग हेतु आवेदन जमा करने के लिए हमारे पास आ रहे हैं. लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण एक भी छात्र-छात्राओं का फॉर्म नहीं भरा गया है.

विद्यार्थियों में मायूसी

छत्तीसगढ़ नीट परीक्षा हेतु फॉर्म भरने आए एक छात्र ने बताया कि वह पिछले 5 दिनों से लगातार अपने गांव से केशकाल आ रहा है, सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद भी सर्वर में हो रही परेशानी में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है. यदि सर्वर इसी तरह से डाउन रहा तो मेरे जीवन का 1 साल यूं ही बर्बाद हो जाएगा. उसने शासन-प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द सर्वर की परेशानी को ठीक किया जाए. काउंसलिंग की तिथि भी आगे बढ़ाई जाए.

केशकाल: छत्तीसगढ़ राज्य में CG NEET की 85 प्रतिशत कोटे की सीटों में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग के लिए 7 नवंबर से 12 नवंबर तक कि तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन सर्वर में लगातार हो रही परेशानी के चलते पिछले 5 दिनों से केशकाल विकासखंड का कोई भी छात्र आवेदन फार्म नहीं भर पाया है. छात्र-छात्राओं ने मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से अनुरोध किया है कि काउंसलिंग के लिए आवेदन की तिथि में बढ़ाई जाए, साथ ही जल्द से जल्द सर्वर की परेशानी को ठीक किया जाए.

पढ़ें: 'जोगी जी के रहते कोई कांग्रेसी बढ़ ही नहीं पाया, मरवाही ने केके ध्रुव को अपना बना लिया'

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) रायपुर ने छत्तीसगढ़ नीट काउंसिलिंग 2020 की समय सीमा जारी कर दी है. नीट काउंसिलिंग 7 नवंबर से शुरू हुई है. सीजी नीट काउंसिलिंग प्रक्रिया 12 नवंबर 2020 को समाप्त हो जाएगी. केशकाल विकासखंड अंतर्गत परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन देने वाले छात्र-छात्राएं अपने निकटतम च्वाइस सेंटरों में जाकर फार्म भरने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पिछले 5 दिनों से लगातार सर्वर में तकनीकी परेशानी होने के कारण छात्र-छात्राएं फार्म भरने से वंचित हैं.

सर्वर ने किया परेशान

केशकाल के च्वाइस सेंटर के संचालक सुनील जैन ने बताया कि बीते 7 नवंबर से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं स्टेट नीट की काउंसलिंग हेतु आवेदन जमा करने के लिए हमारे पास आ रहे हैं. लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण एक भी छात्र-छात्राओं का फॉर्म नहीं भरा गया है.

विद्यार्थियों में मायूसी

छत्तीसगढ़ नीट परीक्षा हेतु फॉर्म भरने आए एक छात्र ने बताया कि वह पिछले 5 दिनों से लगातार अपने गांव से केशकाल आ रहा है, सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद भी सर्वर में हो रही परेशानी में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है. यदि सर्वर इसी तरह से डाउन रहा तो मेरे जीवन का 1 साल यूं ही बर्बाद हो जाएगा. उसने शासन-प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द सर्वर की परेशानी को ठीक किया जाए. काउंसलिंग की तिथि भी आगे बढ़ाई जाए.

Last Updated : Nov 12, 2020, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.