कोंड़ागांव: राष्ट्रीय आर्चरी प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम को कांस्य पदक मिला है. प्रदेश की टीम में जिले से 2 प्रतिभागी शामिल किए गए थे. 65 वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसजीएफआई के तहत राष्ट्रीय आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के उज्जैन में 24 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच किया गया था. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम ने भी हिस्सा लिया था.
पढ़ें: महापौर के शपथ ग्रहण और अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के चुनाव की तारीखों की घोषणा
प्रदेश की टीम में जिले से 2 प्रतिभागी शामिल थी. गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा कुमारी मायावती सलाम और कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा कुमारी चंचला पोयम शामिल थी. दोनों ने जिले का नाम रोशन किया.