ETV Bharat / state

15 जुलाई से राशनकार्ड नवीनीकरण की शुरुआत, जमा करना होगा ये दस्तावेज

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए नगर पालिका ने जिले में नवीनीकरण अभियान का शुरुआत की है.

राशनकार्ड नवीनीकरण की शुरुआत
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:53 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 5:28 PM IST

कोंडागांव: नगर पालिका ने राशनकार्ड नवीनीकरण को लेकर जिला स्तर पर अभियान शुरू किया है. राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए मुखिया और सदस्यों के आधार कार्ड, मुखिया के बैंक पासबुक, राशनकार्ड के पहले और अंतिम पेज की फोटोकॉपी लाना होगा.

इसके साथ ही राशनकार्ड नवीनीकरण में किसी सद्स्य का नाम जुड़वाना हो, तो उसके लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी लानी होगी. आवेदन फॉर्म भरने की समय सीमा दिनांक 15 से 29 जुलाई निर्धारित की गई है.

राशनकार्ड नवीनीकरण की सूचना:

  • मुखिया महिला का 2 फोटो नया पासपोर्ट साइज.
  • मुखिया के बैंक खाता की फोटोकॉपी IFSC Code सहित.
  • राशन कार्ड के आगे और पीछे की फोटोकॉपी.
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी.
  • जिसकी मृत्यु हो गई है, या जिसकी शादी हो गई है, उन लोगों का नाम भी राशनकार्ड से हटाया जाएगा. उसकी जानकारी भी लोगों को उस कागजात की फोटोकॉपी साथ में देना है.
  • फोटोकॉपी के हर पन्ने पर मुखिया के हस्ताक्षर जरूरी.
  • उपरोक्त समस्त कागजात को सभी लोग अभी से अपने पास रेडी कर लें. जिस दिन शिविर चालू होगा उस दिन आवेदन फार्म लेकर उसको पूरा भरकर फिर आवेदन फार्म के साथ सभी कागज को जमा करना है.

विशेष सूचना:

  • नया राशनकार्ड बनकर आने के पहले पुराने राशन कार्ड को शिविर में निगम अधिकारियों को नहीं देना है.
  • शिविर कब और कहां पर लगेगा उसकी सूचना आपको ग्राम पंचायत/नगरी निकाय के माध्यम से शिविर लगने के पहले सूचित कर दी जाएगी.

कोंडागांव: नगर पालिका ने राशनकार्ड नवीनीकरण को लेकर जिला स्तर पर अभियान शुरू किया है. राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए मुखिया और सदस्यों के आधार कार्ड, मुखिया के बैंक पासबुक, राशनकार्ड के पहले और अंतिम पेज की फोटोकॉपी लाना होगा.

इसके साथ ही राशनकार्ड नवीनीकरण में किसी सद्स्य का नाम जुड़वाना हो, तो उसके लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी लानी होगी. आवेदन फॉर्म भरने की समय सीमा दिनांक 15 से 29 जुलाई निर्धारित की गई है.

राशनकार्ड नवीनीकरण की सूचना:

  • मुखिया महिला का 2 फोटो नया पासपोर्ट साइज.
  • मुखिया के बैंक खाता की फोटोकॉपी IFSC Code सहित.
  • राशन कार्ड के आगे और पीछे की फोटोकॉपी.
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी.
  • जिसकी मृत्यु हो गई है, या जिसकी शादी हो गई है, उन लोगों का नाम भी राशनकार्ड से हटाया जाएगा. उसकी जानकारी भी लोगों को उस कागजात की फोटोकॉपी साथ में देना है.
  • फोटोकॉपी के हर पन्ने पर मुखिया के हस्ताक्षर जरूरी.
  • उपरोक्त समस्त कागजात को सभी लोग अभी से अपने पास रेडी कर लें. जिस दिन शिविर चालू होगा उस दिन आवेदन फार्म लेकर उसको पूरा भरकर फिर आवेदन फार्म के साथ सभी कागज को जमा करना है.

विशेष सूचना:

  • नया राशनकार्ड बनकर आने के पहले पुराने राशन कार्ड को शिविर में निगम अधिकारियों को नहीं देना है.
  • शिविर कब और कहां पर लगेगा उसकी सूचना आपको ग्राम पंचायत/नगरी निकाय के माध्यम से शिविर लगने के पहले सूचित कर दी जाएगी.
Intro:
राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु जिले में युद्धस्तर पर अभियान शुरू किया गया....Body:राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु मुखिया और सदस्यों का आधार की छायाप्रति, मुखिया का बैंक एकाउंट की छायाप्रति, राशनकार्ड के प्रथम और अंतिम पेज की छायाप्रति अनिवार्य होगा।नवीनीकरण के समय यदि किसी का नाम जुड़वाना चाहते है, तो उसके लिये आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य होगा। आवेदन फॉर्म भरने की समय सीमा दिनाँक 15 जुलाई से 29 जुलाई निर्धारित की गई है।इस हेतु पर्याप्त प्रचार प्रसार नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है।Conclusion:राशनकार्ड नवीनीकरण की सूचना:-
समाज के लोगों से आग्रह है कि जिन लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है,वह लोग अपने निम्नलिखित कागजात की फोटोकॉपी करके तैयार रखें,
जिस दिन से जिसके वार्ड में शिविर लगेगा उसी दिन से राशन कार्ड के नवीनीकरण का आवेदन फार्म मिलेगा।
उस आवेदन फार्म को भरकर समस्त कागजात की फोटोकॉपी के शिविर में जमा करना है:-
(1)मुखिया(महिला) का 2 फोटो(नया)पासपोर्ट साइज
(2)मुखिया का बैंक खाता की फोटो कॉपी(IFSC Code सहित)
(3)राशन कार्ड के आगे और पीछे की फोटो कॉपी
(4),परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
(5)जिसकी मृत्यु हो गया है या जिसकी शादी हो गयी है,उन लोगों का नाम भी राशनकार्ड से हटाया जाएगा,उसकी जानकारी भी आप लोगों को उस कागजात की फोटोकॉपी साथ मे देना है।
(6)फोटोकापी के हर पन्ने पर मुखिया को दस्तखत करना है।
उपरोक्त समस्त कागजात को सभी लोग अभी से अपने पास रेडी कर लें।जिस दिन शिविर चालू होगा उस दिन आवेदन फार्म लेकर उसको पूरा भरकर फिर आवेदन फार्म के साथ सभी कागज को जमा करना है।
विशेष सूचना:-नया राशन बनकर आने के पहले पुराना राशन कार्ड शिविर में निगम वाले को नही देना है।
शिविर कब और कहां पर लगेगा उसकी सूचना आपको ग्राम पंचायत/नगरी निकाय के माध्यम से शिविर लगने के पहले कर दी जाएगी।
यह सूचना आप वार्ड के और लोगों को भी फारवर्ड कर सकते है।और शिविर चालू होने पर उसकी आवेदन फार्म भरने में सहायता कर सकते हैं।
Last Updated : Jul 13, 2019, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.