कोंडागांव: केशकाल में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. जिसमें नगर के विभिन्न वार्डों और स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर और सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है.
कार्य योजना के तहत पंचायत के कर्मचारियों ने विभिन्न स्थानों पर दवाओं का छिड़काव किया. इसके साथ ही किराने की दुकान, दवाई दुकान, सब्जी दुकानों के सामने 1-1 मीटर के अंतर पर निशान बनाकर चिन्हांकित किया गया. जिससे लोगों के बीच दूरी बनी रहे. वहीं आमजन को मास्क बांट कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.
सफाई के लिए बनाई गई कर्मचारियों की टीम
नगर पंचायत CMO नामेश कावड़े ने बताया कि 'कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से सफाई कर्मचारियों की टीम गठित की गई है. इसके तहत संपूर्ण क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है.'