ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमिपूजन: कोंडागांव में होगी भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर कोंडागांव में भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके लिए राम मंदिर समिति और भारतीय जनता पार्टी कोंडागांव ने इंतजाम किए हैं. साथ ही विभिन्न संगठनों ने बैनर-पोस्टर और झंडे भी लगाए हैं.

special-worship-of-lord-rama-in-kondagaon
कोंडागांव में होगी भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 11:30 AM IST

कोंडागांव: राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर जिस तरह से (अयोध्या) उत्तर प्रदेश में उल्लास के साथ 5 अगस्त के दिन को यादगार बनाया जा रहा है, उसी तरह भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी इसे दीपावली के रूप में मनाया जाएगा. इस मौके पर राजधानी रायपुर में एक लाख से ज्यादा दीया वितरण किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि सभी अपने घरों में दीया जलाएं.

कोंडागांव में राम मंदिर समिति के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर में विशेष साज-सज्जा कर रहे हैं, साथ ही मुख्य मार्ग पर भगवा ध्वज लगाए जा रहे हैं.

बैनर-पोस्टर और झंडे भी लगाए गए

राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर विभिन्न संगठनों ने बैनर-पोस्टर और झंडे भी लगाए गए हैं, जिनमें राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं और लोगों से घरों में दीप प्रज्वलन कर भगवान राम की पूजा करने की अपील भी की गई है.

'भूमिपूजन के दिन घर में ही दीया जलाकर दिवाली मनाएं'

भारतीय जनता पार्टी कोंडागांव के जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने लोगों से अपील की है कि भूमिपूजन के दिन घर में ही दीया जलाकर दिवाली मनाएं. अरोरा ने कहा कि 5 अगस्त यानी बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर अयोध्या पहुंचकर भूमिपूजन करेंगे.

21 किलो अनाज से राम मंदिर की रंगोली

बता दें कि कोंडागांव के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी 5 अगस्त (राम मंदिर भूमिपूजन) के दिन को यादगार बनाने के लिए कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक समिति की ओर से 21 किलो अनाज से राम मंदिर की रंगोली बनाएंगे.

कोंडागांव: राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर जिस तरह से (अयोध्या) उत्तर प्रदेश में उल्लास के साथ 5 अगस्त के दिन को यादगार बनाया जा रहा है, उसी तरह भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी इसे दीपावली के रूप में मनाया जाएगा. इस मौके पर राजधानी रायपुर में एक लाख से ज्यादा दीया वितरण किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि सभी अपने घरों में दीया जलाएं.

कोंडागांव में राम मंदिर समिति के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर में विशेष साज-सज्जा कर रहे हैं, साथ ही मुख्य मार्ग पर भगवा ध्वज लगाए जा रहे हैं.

बैनर-पोस्टर और झंडे भी लगाए गए

राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर विभिन्न संगठनों ने बैनर-पोस्टर और झंडे भी लगाए गए हैं, जिनमें राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं और लोगों से घरों में दीप प्रज्वलन कर भगवान राम की पूजा करने की अपील भी की गई है.

'भूमिपूजन के दिन घर में ही दीया जलाकर दिवाली मनाएं'

भारतीय जनता पार्टी कोंडागांव के जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने लोगों से अपील की है कि भूमिपूजन के दिन घर में ही दीया जलाकर दिवाली मनाएं. अरोरा ने कहा कि 5 अगस्त यानी बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर अयोध्या पहुंचकर भूमिपूजन करेंगे.

21 किलो अनाज से राम मंदिर की रंगोली

बता दें कि कोंडागांव के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी 5 अगस्त (राम मंदिर भूमिपूजन) के दिन को यादगार बनाने के लिए कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक समिति की ओर से 21 किलो अनाज से राम मंदिर की रंगोली बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.