कोंडागांव: यूं तो जिले के पुलिस कप्तान अपनी सादगी और सरलता के लिए लोगों के बीच में मशहूर हैं. वहीं, कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए वे जिले में लगातार प्रयासरत रहते हैं. इसी बीच शहर में लगातार मिल रही शिकायतों का निराकरण व जायजा लेने वे स्वयं साइकिल से गश्त पर निकल पड़े.
बीते गुरुवार यानी 8 जनवरी की रात 10 बजे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने साइकिल से शहर के कानून व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाजार पारा, चिखलपुटी और मुख्य मार्ग में गश्त करते हुए लगभग 10 किलोमीटर का भ्रमण किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए वे हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील लोगों से की है.
कोंडागांव: एसपी ने नक्सल प्रभावित पुंगारपाल गांव का किया दौरा, ग्रामीणों से की मुलाकात
अपने कामों के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं एसपी
बता दें कि चाहे जिले में चलाए जा रहे चलित थानों की बात हो या स्थायी थानों में उनके द्वारा लगाए जा रहे जन चौपाल जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं. वे यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का हर मुमकिन प्रयास करते हैं. साथ ही जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में धान की तस्करी रोकने रात में भी धान खरीदी केंद्रों का दौरा करने से नहीं चूकते.