कोंडागांव: जिले के नए पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वह कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर सक्रिय हो गए हैं. पदभार ग्रहण करते ही SP ने कोंडागांव जिला के अंतर्गत आने वाले सभी थाना प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिये हैं.
जिले भर में थाना प्रभारियों के तबादले के बाद एसपी बालाजी राव सभी प्रमुख थानों का निरीक्षण कर रहे हैं, इसमें 10 अप्रैल को केशकाल थाने का औचक निरीक्षण किया. इस बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए होम आइसोलेशन के लिए अनुविभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के सील किए हुए समस्त वार्डों का भी जायजा लिया
'बेवजह घूमने वालों पर होगी कार्रवाई'
इस दौरान एसपी बालाजी राव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए कोंडागांव जिले के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रशासन के निर्धारित समयावधि समाप्त होने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमता पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.