कोंडागांव: बाजार में नमक के स्टॉक खत्म होने की अफवाह के कारण नमक खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई है. जिसका फायदा उठाकर कई दुकानदार अधिक दाम पर नमक बेच रहे हैं. ग्राम बांसकोट में ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने महेश किराना स्टोर्स को सील कर दिया. यहां अधिक दाम पर नमक की बिक्री किए जाने की जानकारी मिल रही थी. इसके साथ ही दुकानदार पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.
दरअसल ग्राम बांसकोट के ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं खाद्य अधिकारी से अधिक दर पर नमक बेचने की शिकायत की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेंद्र किराना स्टोर पहुंचे. यहां जानकारी मिली कि महेश किराना दुकान में 17 रुपए का नमक 30 से 40 रुपए में बेचा जा रहा है. इस मामले में अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई कर दुकान सील की और 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.
पढ़ें- बेमेतरा: नमक की ओवररेट बिक्री पर प्रशासन सख्त, स्टॉक लगभग खत्म
गैर लाइसेंसी किराना दुकानें होंगी बंद
इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने गांव का भ्रमण कर सभी दुकानों का निरीक्षण किया. गांव के किसी भी दुकान का लाइसेंस नहीं था. अधिकारी ने गांव के गैर लाइसेंसी किराना दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया है. कार्रवाई के दौरान नापतौल इंस्पेक्टर मुनेश ठाकुर और खिलेश चौहान भी शामिल थे.