कोंडागांव: मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ेली ग्राम के जंगलों में ITBP-41 बटालियन और जिला पुलिस बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. क्षेत्र में लगातार गस्त सर्चिंग जारी है. इसी कड़ी में मरकमपाल के घने जंगलों में सर्चिंग में दौरान जवानों ने नक्सलियों के पत्थरों के बीच छिपाया हुआ सामान बरामद किया. जिसमें बंदूक, बिजली के तार, बैटरी और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की बुक शामिल है.
बरामद किए गए सामान-
- बिजली की तार-100 मीटर
- लाइटर-03 नग
- बैटरी कनेक्टर-01 नग
- सिग्नल पेपर-02 बंडल
- स्लेट बोर्ड-01 नग
- प्लास्टिक बैग-03 नग
- इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स बुक-01 नग
- पॉकेट नोट बुक-01 नग
- नक्सल प्रेसी-10 नग
- डिक्शनरी (हिंदी-हल्बी)- 01 नग
- 12 बोर बन्दूक-01 नग