कोंडागांव: जिले में केशकाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यलय में अनुविभागीय अधिकारी दीनदयाल मंडावी के निर्देश पर गुरुवार को शिक्षकों की बैठक ली गई. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति में कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाने पर इन शिक्षकों की ड्यूटी संबंधित जगहों में लगाने का फैसला लिया गया. जिसे लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी डीके बिसेन ने इसकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से दी. साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों को कोरोना के लक्षण और उसके बचाव को लेकर जानकारी दी.
दीनदयाल मंडावी ने बताया कि कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की घर वापसी के बाद गांव में लोगों को सतर्क रहने की मुहिम लगातार चलाई जा रही है. वहीं बहुत से मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेशन पर रखा गया है. 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर के पूरे करने के बाद घर लौटे मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.
पढ़ें- CORONA UPDATE: रायगढ़ में मिले 2 नए संक्रमित, एक्टिव केस 13
खंड चिकित्सा अधिकारी डीके विसेन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल टीम पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं अब तक ब्लॉक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों को इसे लेकर पहले ही परीक्षण दे दिया गया है. बैठक में नायब तहसीलदार क्षमा यदु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवलाल नाग, खंड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहू, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए.