ETV Bharat / state

संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत, पारंपरिक ग्रामीण खेल भी शामिल - कोंडागांव

कोंडागांव के ग्राम पंचायत गुमड़ी में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है.

school level sports competition started in kondagaon
संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 11:23 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 2:13 PM IST

कोंडागांव : विकासखंड फरसगांव की ग्राम पंचायत गुमड़ी में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में कलेक्टर नीलकंठ टीकाम भी शामिल हुए.

school level sports competition started in kondagaon
खिलाड़ियों से मिलते हुए कलेक्टर
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में पिछले साल से इस प्रकार के खेल आयोजित किए जा रहे हैं. क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद जरुरी है'.

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि 'कक्षाओं में पढ़ने के बाद घर जाकर भी नियमित पढ़ाई की आदत डालें. पढ़ाई को मात्र उत्तीर्ण होने का जरिया न बनाकर सभी छात्र-छात्राएं यह प्रण ले कि वे पढ़ लिख कर अपने गांव, जिले और देश का नाम रोशन करेंगे'.

school level sports competition started in kondagaon
खो-खो खेलते हुए खिलाड़ी

उन्होंने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से भी प्रेरणा लेने की सलाह दी.

पढ़ें :स्कूली बच्चों के लिए यातायात विभाग का वर्कशॉप, दी गई अहम जानकारी

पारंपरिक ग्रामीण खेल भी शामिल

संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लंबीकूद, उंचीकूद, खो-खो, दौड़, कबड्डी, वॉलीवाल के अलावा सुईधागा दौड़, रस्सीकूद, मटका दौड़, आलू दौड़, बोरा दौड़ जैसे पारंपरिक ग्रामीण खेल भी आयोजित किए जा रहे हैं.

school level sports competition started in kondagaon
पारंपरिक खेलों का आयोजन

समस्याओं से कराया अवगत

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न मांगों जैसे सीसी सड़क, मंच और हैंडपंप का निर्माण, मजदूरी भुगतान जैसी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर ने समस्याओं के जल्द निराकरण की बात कही.

कोंडागांव : विकासखंड फरसगांव की ग्राम पंचायत गुमड़ी में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में कलेक्टर नीलकंठ टीकाम भी शामिल हुए.

school level sports competition started in kondagaon
खिलाड़ियों से मिलते हुए कलेक्टर
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में पिछले साल से इस प्रकार के खेल आयोजित किए जा रहे हैं. क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद जरुरी है'.

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि 'कक्षाओं में पढ़ने के बाद घर जाकर भी नियमित पढ़ाई की आदत डालें. पढ़ाई को मात्र उत्तीर्ण होने का जरिया न बनाकर सभी छात्र-छात्राएं यह प्रण ले कि वे पढ़ लिख कर अपने गांव, जिले और देश का नाम रोशन करेंगे'.

school level sports competition started in kondagaon
खो-खो खेलते हुए खिलाड़ी

उन्होंने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से भी प्रेरणा लेने की सलाह दी.

पढ़ें :स्कूली बच्चों के लिए यातायात विभाग का वर्कशॉप, दी गई अहम जानकारी

पारंपरिक ग्रामीण खेल भी शामिल

संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लंबीकूद, उंचीकूद, खो-खो, दौड़, कबड्डी, वॉलीवाल के अलावा सुईधागा दौड़, रस्सीकूद, मटका दौड़, आलू दौड़, बोरा दौड़ जैसे पारंपरिक ग्रामीण खेल भी आयोजित किए जा रहे हैं.

school level sports competition started in kondagaon
पारंपरिक खेलों का आयोजन

समस्याओं से कराया अवगत

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न मांगों जैसे सीसी सड़क, मंच और हैंडपंप का निर्माण, मजदूरी भुगतान जैसी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर ने समस्याओं के जल्द निराकरण की बात कही.

Intro:शालेय खेल प्रतियोगिता में पहुंचे कलेक्टर...Body:विकासखण्ड फरसगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमड़ी में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने शिरकत की, इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाईश देते हुए कहा कि जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सभी ग्राम पंचायतो में विगत् वर्ष से इस प्रकार के खेल आयोजित किए जा रहे है, क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु खेलकूद भी जरुरी है अतः सभी छात्र स्वंय को तंदरुस्त बनाये रखने के लिए दिन में दो से तीन बार भोजन ग्रहण करने के अलावा पानी अधिक मात्रा में पीये, साथ ही गांव में उपलब्ध होने वाले मौसमी फलो का भी सेवन किया जाना चाहिए, ताकि शरीर को जरुरी विटामिन मिल सके। हमारे पुराने बड़े-बुजुर्गो के स्वास्थ्य का राज भी यही था शारीरिक मेहनत के अलावा गांवो के प्राकृतिक वातावरण, खेतो, बाड़ियों में होने वाले शुद्ध अनाज एवं शाक-सब्जियों का खान-पान वर्षो से ग्रामीणों के स्वस्थ जीवन का आधार रहा है अतः सभी छात्र-छात्राऐं किसी भी स्थिति में अपने स्वास्थ्य को नजर अंदाज न करे अध्ययन के विषय में उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि कक्षाओं में पढ़ने के उपरांत घर जाकर भी नियमित पढ़ाई की आदत डाले। पढ़ाई को मात्र उत्तीर्ण होने का जरिया न बनाकर सभी छात्र-छात्राऐं यह प्रण ले कि वे अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान अर्जित कर अपने गांव एवं जिले का नाम रौशन करे इस मौके पर उन्होंने छात्रों को दिवंगत राष्ट्रपति डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन चरित्र से भी प्रेरणा लेने की सलाह दी ज्ञात हो कि उक्त संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लंबीकूद, उंचीकूद, खो-खो, दौड़, कबड्डी, वाॅलीवाल के अलावा सुईधागा दौड़, रस्सीकूद, मटका दौड़, आलू दौड़, बोरा दौड़ जैसे पारम्परिक ग्रामीण खेल भी आयोजित किये जा रहे है ।Conclusion:कलेक्टर ने मौके पर कुल्हाड़गांव एवं आलीबेड़ा के मध्य हुए खो-खो मैच का भी आनंद लिया इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम के विभिन्न मांगो जैसे सीसी सड़क, मंच एवं हैण्डपंप निर्माण, मजदूरी भुगतान जैसी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। जिसका कलेक्टर शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया
Last Updated : Nov 28, 2019, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.