ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आए 175 लोगों का लिया गया सैंपल, 14 दिनों के होम आइसोलेशन के निर्देश - कोरोना वायरस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में हेल्प डेस्क लगाकर आम लोगों को कोरोना के लक्षण और बचाव की जानकारी दी गई. साथ ही दूसरे राज्यों से आए 175 लोगों का सैंपल लिया गया. इसके साथ ही उन्हें 14 दिनों के होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं.

sample of 175 people taken
175 लोगों का लिया गया सैंपल
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:58 PM IST

कोंडागांव: बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषण की थी. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा समय तक घरों में रहने के लिए अपील की थी. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है, हालांकि शासन-प्रशासन स्तर से लेकर सामाजिक स्तर पर इसके प्रसार को रोकने की कोशिशें की जा रही हैं.

175 लोगों का लिया गया सैंपल

इसे ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में हेल्प डेस्क लगाकर डॉ. डी.के. बिसेन ने आम लोगों को कोरोना के लक्षण और बचाव की जानकारी दी.

तीन दिनों में 175 लोगों की हुई जांच

डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में लगाये गए हेल्प डेस्क के अंतर्गत आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यो से लोग वापस अपने-अपने घर आ रहे हैं, जिसमें केशकाल क्षेत्र में आये लगभग 175 लोगों की जांच करके 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन का लिखित आदेश दिया गया है.

डॉ. डी.के बिसेन ने दी जानकारी

डॉ. डी.के बिसेन ने बताया कि अब तक जितने भी लोगों का जांच किया गया है उनमें से किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए है, लेकिन फिर भी उन्हें सावधानीपूर्वक रहने और किसी प्रकार की भी परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टरों से संपर्क करने को कहा गया है.

बचाव ही कोरोना की अच्छी दवाई

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में अनावश्यक भीड़ हो जाने की वजह से हेल्प डेस्क लगाया गया है. साथ ही इलाज करवाने आये लोगों को 1-1 मीटर की दूरी पर बैठाया जा रहा है.

कोंडागांव: बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषण की थी. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा समय तक घरों में रहने के लिए अपील की थी. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है, हालांकि शासन-प्रशासन स्तर से लेकर सामाजिक स्तर पर इसके प्रसार को रोकने की कोशिशें की जा रही हैं.

175 लोगों का लिया गया सैंपल

इसे ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में हेल्प डेस्क लगाकर डॉ. डी.के. बिसेन ने आम लोगों को कोरोना के लक्षण और बचाव की जानकारी दी.

तीन दिनों में 175 लोगों की हुई जांच

डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में लगाये गए हेल्प डेस्क के अंतर्गत आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यो से लोग वापस अपने-अपने घर आ रहे हैं, जिसमें केशकाल क्षेत्र में आये लगभग 175 लोगों की जांच करके 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन का लिखित आदेश दिया गया है.

डॉ. डी.के बिसेन ने दी जानकारी

डॉ. डी.के बिसेन ने बताया कि अब तक जितने भी लोगों का जांच किया गया है उनमें से किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए है, लेकिन फिर भी उन्हें सावधानीपूर्वक रहने और किसी प्रकार की भी परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टरों से संपर्क करने को कहा गया है.

बचाव ही कोरोना की अच्छी दवाई

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में अनावश्यक भीड़ हो जाने की वजह से हेल्प डेस्क लगाया गया है. साथ ही इलाज करवाने आये लोगों को 1-1 मीटर की दूरी पर बैठाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.