ETV Bharat / state

CRPF ने लगाया सद्भावना शिविर, जरूरतमंदों को बांटी निशुल्क सामग्रियां - C.R.P.F की 188वीं वाहिनी की A कम्पनी

कोंडागांव में नक्सली विरोधी अभियान के तहत शनिवार को C.R.P.F की 188वीं वाहिनी की A कम्पनी ने जिले के कोसमी पंचायत में सद्भावना शिविर का आयोजन किया, जिसमें जरूरतमंदों को निशुल्क सामग्रियां बांटी गई.

sadbhawna Camp organized in Kondagaon
सद्भावना शिविर में बांटी निशुल्क सामग्रियां
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 10:24 AM IST

कोंडागांव: बड़ेराजपुर ब्लॉक के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 188वीं वाहिनी की A कम्पनी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शनिवार को कोसमी पंचायत में सद्भावना मिशन शिविर का आयोजन किया. जिसमें जरूरतमंद नागरिकों के लिए सामग्री का वितरण की गई. यह कार्यक्रम नक्सली विरोधी अभियान के तहत कमांडेंट सुनील कुमार और अशोक निगुड़े द्वितीय कमान अधिकारी के आदेशानुसार कंपनी कमांडर सुबोध कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

सद्भावना शिविर में CRPF ने बांटी निशुल्क सामग्रियां

शिविर के दौरान कोसमी पंचायत के सरपंच अपने ग्राम से भारी संख्या में जरूरतमंद ग्रामीणों को लेकर पहुंचे. जिसमें युवाओं के बीच वालीबॉल और महिलाओं के लिए मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद शिविर में आए सभी ग्रामीणों को कम्पनी कमांडर सुबोध कुमार ने वस्त्र, क्रीड़ा सामग्री, मच्छरदानी, पानी टंकी, आदि का निशुल्क वितरण किया.

पढ़ें-मध्याह्न भोजन में अंडा देने को लेकर मितानिनों ने सौंपा ज्ञापन

शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं को संबोधित करते हुए कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सरकार की ओर से किये जा रहे सामाजिक कार्यों और खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का निवेदन किया.

कोंडागांव: बड़ेराजपुर ब्लॉक के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 188वीं वाहिनी की A कम्पनी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शनिवार को कोसमी पंचायत में सद्भावना मिशन शिविर का आयोजन किया. जिसमें जरूरतमंद नागरिकों के लिए सामग्री का वितरण की गई. यह कार्यक्रम नक्सली विरोधी अभियान के तहत कमांडेंट सुनील कुमार और अशोक निगुड़े द्वितीय कमान अधिकारी के आदेशानुसार कंपनी कमांडर सुबोध कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

सद्भावना शिविर में CRPF ने बांटी निशुल्क सामग्रियां

शिविर के दौरान कोसमी पंचायत के सरपंच अपने ग्राम से भारी संख्या में जरूरतमंद ग्रामीणों को लेकर पहुंचे. जिसमें युवाओं के बीच वालीबॉल और महिलाओं के लिए मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद शिविर में आए सभी ग्रामीणों को कम्पनी कमांडर सुबोध कुमार ने वस्त्र, क्रीड़ा सामग्री, मच्छरदानी, पानी टंकी, आदि का निशुल्क वितरण किया.

पढ़ें-मध्याह्न भोजन में अंडा देने को लेकर मितानिनों ने सौंपा ज्ञापन

शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं को संबोधित करते हुए कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सरकार की ओर से किये जा रहे सामाजिक कार्यों और खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का निवेदन किया.

Last Updated : Mar 15, 2020, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.